लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी के माल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी में टककर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पिकअप डाले को कब्जे में ले लिया है।
स्कूटी से ससुराल जाते समय हुआ सड़क हादसा
ग्राम सालेहनगर निवासिनी सरोज कुमारी (40) का मायका काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम हलवापुर में है। सरोज कुमारी अपने दो बच्चों आशू (8) व नैना (7) के साथ अपने मायके हलवापुर आई थी। जो रविवार को अपने भाई नन्दकिशोर (28) के साथ अपने बच्चों को लेकर अपनी ससुराल सालेहनगर स्कूटी से जा रही थी। रास्ते मे मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिदनगर चौराहे के निकट सामने से तेज रफ्तार पिकअप डाला ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
स्कूटी में टक्कर लगते ही चारों उलछकर सड़क पर जा गिरे
बता दें की टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार उक्त चारों सड़क पर जा गिरे। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को नजदीकी सीएचसी माल ले गये। जहां डॉक्टरों ने नन्दकिशोर की भांजी नैना (7) को मृत घोषित कर दिया। भाई-बहन व भांजे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराने के साथ मृतक नैना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मलिहाबाद पुलिस ने बताया कि पिकअप डाले को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाई की जाएगी।