लखनऊ । यूपी की राजधानी में फायरिंग की झूठी सूचना देने वाले युवक को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों को फंसाने के लिए जानलेवा हमले की शिकायत पुलिस को दी थी। आरोपी ने यह सारा खेल बदला लेने के लिए किया था। पुलिस आरोपी की पिटाई करने वाले दोनों युवकों भी गिरफ्तार कर लिया है।
पिटाई का बदला लेने के बाद पुलिस को दी झूठी सूचना
बता दें कि 21 फरवरी को राज उर्फ मो. राहिल सिद्दिकी पुत्र मो. रईस सिद्दकी निवासी जनरैलगंज बालागंज थाना ठाकुरगंज द्वारा 112 पर सूचना दी गयी कि पुरानी रंजिश को लेकर अमन सिंह व आदर्श शुक्ला ने मेरे ऊपर जानलेवा फायर किया है।इस सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ठाकुरगंज पुलिस मुस्तैद हुई व आवेदक द्वारा आरोपित बताये गये व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। साक्ष्य संकलन व जांच के क्रम में आवेदक द्वारा बताये गये घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने एवं आस पास के स्थानीय निवासियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के आधार आवेदक द्वारा दी गयी फायरिंग की सूचना पूरी तरह असत्य पायी गयी।
पुलिस आरोपी और पिटाई करने वाले को किया गिरफ्तार
कड़ाई से पूछताछ करने पर राज उर्फ राहिल सिद्दिकी द्वारा बताया गया कि 4 फरवरी को यूजी कैफे दुबग्गा में मुझे अमन सिंह व आदर्श शुक्ला ने मारा-पीटा था। उन्ही को फंसाने के लिये मैनें फायरिंग की झूठी कहानी बनाकर 112 डायल कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि झूठी सूचना देने व पुलिस को गुमराह करने लिए आवेदक तथा तनाव के दृष्टिगत विपक्षी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।