लखनऊ । डीजीपी प्रशान्त कुमार के निर्देश पर एक अभिनव पहल करते हुए पुलिस द्वारा “Beyond the Badge” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है। उक्त पॉडकास्ट के पांचवें एपिसोड में डीएसपी तनु उपाध्याय से यूपी पुलिस के पूर्व DGP ओपी सिंह द्वारा महाकुम्भ सहित अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस का लाइफ तनावपूर्ण व्यवस्था रहती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को चाहिए की जो भी समय मिले उसमें ध्यान और योग व मार्निंग वाक जरूर करें।
पूर्व डीजीपी ने अपने अनुभवों को किया साझा
महाकुम्भ पर चर्चा के दौरान ओ.पी. सिंह द्वारा बताया गया कि रिटायरमेंट के बाद यह उनका पहला कुंभ है। वर्ष 1977 में उन्होंने सर्वप्रथम कुंभ का एक छात्र के रूप में भ्रमण किया था, तत्समय वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक कर रहे थे, तत्पश्चात 1989 के कुंभ में एक पुलिस अधिकारी के रूप में कुंभ को नजदीक से देखा तब वह एसपी सिटी इलाहाबाद के पद पर नियुक्त थे, इसके उपरांत वर्ष 1995 के कुंभ के दौरान बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद के रूप में उनके द्वारा न केवल कुंभ को नजदीक से देखा गया बल्कि भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की योजनाओं को बनाकर उनको लागू किया गया ।
पुलिस अधिकारी के रूप में कुंभ से उनका बहुत पुराना नाता रहा
2019 के कुंभ में उन्होंने डीजीपी के रूप में कुंभ से संबंधित समस्त कार्यवाहियों एवं व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करके कुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराया गया था । इनके द्वारा बताया गया कि कुंभ का अनुभव प्रत्येक पुलिस अधिकारी के लिए बहुत ही जरूरी है एवं एक विद्यार्थी और एक पुलिस अधिकारी के रूप में कुंभ से उनका बहुत पुराना नाता रहा है।
ओ.पी. सिंह के द्वारा सिविल सर्विस में आने के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मैं बिहार का रहने वाला हूं और उस समय वहां की सोशियो इकोनामिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिस कारण बिहार के अधिकांश मेधावी छात्र की पहली रुचि सिविल सर्विस हुआ करती थी, जिस कारण मैं भी शुरू से ही सिविल सर्विस में जाने के लिए प्रेरित था ।
अपने अनुभवों एवं उपलब्धियों को पॉडकास्ट के जरिए साझा किया
ओपी सिंह के द्वारा 2014 से 2020 तक के 06 वर्षों में क्रमशः एनडीआरएफ, सीआईएसएफ तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रमुख के रूप में किए गए कार्य को बेहद ही चुनौती पूर्ण बताते हुए इस दौरान के अपने अनुभवों एवं उपलब्धियों को पॉडकास्ट के जरिए साझा किया गया ।
ओ.पी. सिंह के द्वारा अपनी लिखी हुई पुस्तक Crime, Grime and Gumption: Case Files of an IPS Officer के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस का कार्य अनुभव और संवेदनाओं का मिश्रण होता है तथा इसी अनुभव और संवेदनाओं को लोगों के सामने रखने के लिए उनके द्वारा यह पुस्तक लिखी गई है।
ओ.पी. सिंह द्वारा चर्चा के दौरान वर्क और लाइफ को बैलेंस करने के लिए ध्यान, योग और व्यायाम के महत्त्व पर बल देते हुए प्रत्येक पुलिस कर्मी को स्वस्थ रहने का सन्देश दिया और कहा कि पुलिस कर्मी जब मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तो उसकी व्यावसायिक दक्षता भी बेहतर होगी ।