लखनऊ /बांदा । पत्नी को सांप काटने के बाद पति ने जान की परवाह किये बगैर मुंह से जहर चूसकर जान बचाई। यह कोई फिल्म की कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। यूपी के बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के शादी मदनपुर गांव में एक पति ने अपनी सूझ-बूझ और साहस का परिचय देते हुए सांप के काटने के बाद पत्नी की जान बचा ली। घटना के बाद दोनों को ऐहतियातन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
दरवाजा खोलते ही दाहिनी पैर में सांप ने काट लिया
घटना बुधवार रात की है जब 30 वर्षीय शमशाद की 26 वर्षीय पत्नी निसाद खातून घर के ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए दरवाजा खोल रही थी। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उनके दाहिने पैर पर काट लिया। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर शमशाद तुरंत मौके पर पहुंचा और बिना घबराए स्थिति को संभाला। उसने सबसे पहले सांप के काटे हुए स्थान के ऊपर कपड़ा कसकर बांध दिया ताकि जहर शरीर में न फैले। फिर उसने हाथ से दबाकर खून बाहर निकाला और फिल्मी अंदाज में मुंह से जहर चूसने की कोशिश की।
दोनों को अस्पताल से दे दी गई छुट्टी
परिवार के सदस्य खालिक के मुताबिक, सांप नाली के रास्ते दीवार के सहारे चढ़कर छत पर बने कमरे तक पहुंचा था। जहर निकालने के प्रयास के बाद निसाद खातून को हल्के चक्कर और उल्टियां हुईं, जबकि शमशाद को कोई तकलीफ नहीं हुई। एहतियात के तौर पर दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा। कुछ समय बाद दोनों की स्थिति सामान्य पाई गई और उन्हें छुट्टी दे दी गई।पति का यह हिम्मत क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
सांप के काटने पर क्या करें
सांप के काटने पर पीड़ित इनसान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर नहीं फैल सके।
पीड़ित इनसान को 10-15 बार गुनगुना पानी पीलाएं और उसे उल्टी करने को कहें। इससे सांप के जहर का असर कम होगा।
कंटोला की सब्जी अगर आसानी से मिल जाए तो उसे पीसकर उस जगह लगाएं जहां सांप ने काटा है। इससे जहर का असर कम होगा साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी नहीं होगा।
आप लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।
सांप के काटने पर तुरंत करें यह काम
सांप काटने पर तबियत बिगड़ने का इंतजार नहीं करें बल्कि इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए मरीज को अस्पताल लेजाएं।
जिस जगह सांप ने काटा है उस स्थान को बिल्कुल नहीं हिलाएं।
ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें। खून रोकने के लिए बीटाडीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें और जितना संभव हो व्यक्ति को स्थिर रखें।
घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।
सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।