लखनऊ । यूपी के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के सोरांव थाना क्षेत्र में भावापुर गांव के पास शुक्रवार दोपहर हंडिया कोखराज हाईवे पर हुए सड़क हादसे में नोएडा के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक कार में सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर परिवार से सम्पर्क करके विधिक कार्रवाई कर रही है।

कार में एक महिला समेत तीन लोग सवार थे

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनाव ने बताया कि नोएडा के रहने वाले सूरज भान एक कार से प्रयागराज की ओर आ रहा था। कार में एक महिला समेत तीन लोग सवार थे। सोरांव थाना क्षेत्र के भावापुर गांव के पास हंडिया कोखराज हाईवे पर कार किसी वाहन से अचानक टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

कार को हटाकर आवागमन शुरू करा दिया

राहगीरों की सूचना पर पुलिस क्रेन के सहयोग से कार को हटाकर आवागमन शुरू करा दिया है। पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। कार में मिले मोबाइल तथा कागजात के आधार पर कार स्वामी तथा मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस कहना है कि अब तक की जानकारी के मुताबिक तीनों एक ही परिवार के प्रतीत हो रहें है। हालांकि जबकि परिवार के लोग पहुंच नहीं जाते, तब तक कुछ बता पाना कठिन है।

तेज रफ्तार कार ने छह छात्राओं को मारी टक्कर, दाे की हालत गंभीर

मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार में गोल्डन गेट स्कूल के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने थाना क्षेत्र के अगवानपुर स्थित शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की छह छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर सड़क पर जा गिरीं। सभी को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से दो की हालत गंभीर है। लोगों ने आरोपित चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

दो छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई

शिरडी साईं स्कूल में पढ़ने वाली शानवी, ऋषिका रस्तोगी, इशिका सुनेजा, परी बंसल, अदिती अग्रवाल और पर्ल टंडन गोल्डन गेट स्कूल के गेट के पास खड़ी थीं। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी छात्राओं को कांठ रोड स्थिर विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया। सभी का उपचार चल रहा है। दो छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने आरोपित कार चालक को लिया हिरासत में

मामले में सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपित कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अभी घायल छात्राओं के परिजनों या अन्य किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *