लखनऊ। राजधानी की कृष्णानगर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद की है।आरोपी का नाम आकाश सोनकर पुत्र स्व. दीपू सोनकर निवासी जयप्रकाश नगर,नियर केला गोदाम नटखेड़ा कृष्णानगर,अंशू कुमार विनोदिया पुत्र राकेश कुमार निवासी गीतापल्ली आलमबाग थाना कृष्णानगर है।

इस तरह से बाइक चोरी की घटना को देते थे अंजाम

पूछताछ में पता चला कि यह सभी अभ्यस्त चोरों का गिरोह है, जो देर रात चोरी करते हैं । सामान्य तौर पर भीड़ भाड वाले स्थल व एकान्त में खडेÞ वाहनों को निशाना बनाकर चोरी को अंजाम देतें हैं तथा चोरी के वाहनों को बेंचकर प्राप्त रुपयों को आपस में बाँट लेते हैं। इनके द्वारा चोरी के वाहनों का अन्य चोरी की घटनाओं में भी प्रयोग किया जाता है। चोरी की घटनाएं कर वाहन को छोड़कर भाग जाते हैं, जिस कारण से इन्हें ट्रेस कर पाना भी मुश्किल होता है

दो दिन पहले अभियुक्तों ने पीजीआई थानाक्षेत्र से चोरी की थी बाइक

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से जो बाइक मिली उसके भी कागजात नहीं दिखा पाये। पूछताछ में बताया कि तीन से चार दिवस पूर्व साई नीम करोरी मैरिज लान साउथ सिटी थाना पीजीआई से बाइक चोरी किया था। इस संबंध में थाना पीजीआई में मुकदमा भी दर्ज है।

पारा में भैंस चोरी के दौरान हत्या करने का फरार आरोपी गिरफ्तार

राजधानी की थाना पारा पुलिस ने ग्राम सदरौना में भैंस चोरी के दौरान हत्या करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 11/12 जनवरी की रात ग्राम सदरौना में हुई थी, जब कुछ अज्ञात चोर भैंस चोरी करने आए थे। ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर चोरों ने एक व्यक्ति के ऊपर वाहन चढ़ाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की हुई पहचान

प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में प्रयुक्त वाहन महिंद्रा पिकअप की पहचान की और 27 जनवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, मुख्य आरोपी मो. सलमान, जो फरार चल रहा था, उसे पुलिस ने सोमवार को आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या और चोरी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *