बाराबंकी। जिले में लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही एक ट्रैवलर वाहन ने एक खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत और छह से अधिक लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की पहचान हो गई है।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

मृतकों में महाराष्ट्र में नादेड़ क्षत्रपति के रहने वाले दीपक, सुनी बाडमेर, अनुसुईया और अटगांव निवासी जयश्री है।एसपी ने बताया कि महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही टैम्पो ट्रैवलर के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने वाली एक खड़ी बस में पीछे से टकरा गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर व एक यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। छह से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

अलीगढ़ में सड़क हादसा, तीन की मौत

अलीगढ़ में थाना टप्पल के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के निकट एक अज्ञात बस ने कार को टक्कर मार दी। जिससे महिला समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दो की हालत नाजुक है। कार में सवार जम्मू-कश्मीर के श्रद्धालु प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे।जम्मू-कश्मीर के पांच श्रद्धालु एक एवेन्यू कार में सवार होकर प्रयागराज के महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। आज दोपहर 1.30 प्रयागराज से लौटते समय एक अज्ञात बस ने यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के निकट एवेन्यू कार में टक्कर मार दी।

दो गंभीर रूप से घायल

टक्कर से महिला समेत कार में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दो घायल हो गए, जिन्हें जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में पदम पुत्र सतगुरु प्रकाश उम्र 67 निवासी मकान नंबर 70 सेक्टर 14 नानक नगर जम्मू गांधीनगर,युद्धवीर पुत्र रामचंद्र गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी मकान नंबर 35 सेक्टर 1 वार्ड नंबर 53 त्रिकुटा नगर जम्मू ,सविता पत्नी बी आर शर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी मकान नंबर 31 सेक्टर 2 एक्स्ट्रा त्रिकुटा जम्मू की मौत हो गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *