लखनऊ । यूपी की राजधानी के बिजनौर थानाक्षेत्र में पूजा लोधी की हत्या करने वाले प्रेमी सूरज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि पहले दाेनों ने कमरे में साथ बैठक कर शराब पी। इसके बाद पूजा शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी । काफी समझाया लेकिन नहीं मानी तो उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या दी थी।

पूजा लोधी का सूरज से पांच साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

थाना प्रभारी अरविंद राणा ने बताया कि पूजा लोधी का पांच साल से प्रेम प्रसंग सूरज से चल रहा था। चुंकि पूजा शादीशुदा होने के चलते पति दिनेश द्वारा प्रताड़ित किये जाने से उसकी नजदीकियां सूरज की ओर ज्यादा बढ़ गई। उसने पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर दो साल पहले ही किराये के मकान में आकर रहने लगी थी। दिन में वह काम करके अपने मकान में रुकती और रात होने पर मायके घसियारी मोहल्ला चली जाती थी। उसी कमरे में सूरज पूजा से मिलने जाता था और बर्थ-डे व पार्टियां भी मनाते थे। वे एक-दूसरे से प्रेम करने लगे थे। क्षेत्रीय लोगों को पति-पत्नी बता रखा था इसलिए उन पर कोई शक भी नहीं करता था।

घटना के पहले दोनों कमरे में बैठकर पहले पी शराब

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कुछ दिनों से पूजा दबाव बना रही थी कि उससे शादी कर ले। 15 फरवरी दोनों कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उसने कहा कि अगर वो शादी नहीं करेगा तो उसे फंसवा देगी। दोनों में कहासुनी होने के दौरान गुस्सा आने पर दुपट्टे से गला कसकर पूजा को मार डाला। वह पुलिस से बचने के लिए प्रेमिका की स्कूटी से रिश्तेदारों में घूमता रहा। वह कोर्ट में सरेंडर करने के लिए गया, लेकिन हड़ताल होने की वजह से भी कोशिश की। हड़ताल होने पर वह रास्ता बदलकर घर जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दुप्पटा व स्कूटी को किया बरामद

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से मृतका पूजा की चोरी की गई स्कूटी बरामद कर लिया गया है। साथ ही अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त काला पट्टीदार दुपट्टा भी घटना स्थल किराये के कमरे बरामद किया गया है। अभियुक्त को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा रिमांड के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है। घटना का सफल अनावरण करने पर डीसीपी दक्षिणी की तरफ टीम को पचीस हजार का इनाम दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *