लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित सहिलामऊ गांव में गुरुवार की देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। गिरोह के सरगना के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने सरगना समेत को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर का तेल और कॉपर वायर चोरी करने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में कॉपर तार बरामद किया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ट्रांसफार्मर से तेल व कॉपर तार की हो रही थी चोरी

डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लगातार ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर तार चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। इस सूचना पर पुलिस टीम काम कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी यह गिरोह एक ट्रांसफार्मर से चोरी करने जा रहे हैं। इसी बीच पुलिस टीम और पश्चिम जोन की क्राइम टीम मौके पर पहुंची, तभी यह गिरोह मौके से भागने लगा। इस दौरान कार एक गड्ढे में फंस गई, जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक बदमाश निकल कर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

पुलिस ने भारी मात्रा में काॅपर व असलहा किया बरामद

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पकड़े गए बदमाशों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास भी रहा है। अभी इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही हैं। बदमाशों के पास से एक कार जिसमें कॉपर का भारी मात्रा में सामान और असलहा के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके अन्य तीन साथी की पहचान विपिन कुमार गौतम, शिव यादव उर्फ सोनू और मनोज उर्फ छोटू के रूप में हुई है।

मुठभेड़ में विद्युत तार चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने वृहस्पतिवार की अपराह्न: शातिर ट्रांसफॉर्मर व विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।अभियुक्तगणों के विरुद्ध अर्न्तजनपदीय विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं।अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जनपद के थाना सिरसागंज व शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत विद्युत तार व ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। इस संबंध में अवर अभियंताओं द्वारा 9 व 28 जनवरी एवं 22 फरवरी को मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे।

पिकअप सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी

पुलिस टीमें लगातार इन शातिर चोरों की तलाश में जुटी थी।उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार को वृहस्पतिवार की अपराह्न: सूचना मिली कि मदनपुर-सिरसागंज की ओर से एक मैक्स पिकअप में ट्रांसफॉर्मर व विद्युत तार चोरी करने वाला गिरोह असुआ जंगल की ओर सक्रिय है और उनके पास अवैध हथियार भी हैं। सूचना पर थाना प्रभारी शिकोहाबाद ने तत्काल पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की तो पिकअप सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में 3 संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगी

आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 3 संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गये। घायल व्यक्तियों की पहचान ट्रांसफॉर्मर व विद्युत तार चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण ओमवीर सिंह पुत्र नत्थीलाल निवासी ग्राम नागर थाना निबोहरा जनपद आगरा, सत्तार पुत्र शाबुद्दीन निवासी बीबी मस्जिद के पास कश्मीरी गेट थाना रामगढ व वसीम पुत्र अख्तर खान निवासी नयाबांस थाना खैरगढ के रूप में हुई है। जिनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मैक्स पिकअप गाड़ी आदि सामान बरामद हुआ है।एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तगणों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *