लखनऊ । राजधानी के किसान पथ पर डंपर और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई। आमने सामने भिड़ंत होने से दोनों गाडि़यों के परखच्चे उड़ गए और डंपर चालक स्टीयरिंग में बुरी तरह से फंस गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर किसी तरह से चालक को सकुशल बाहर निकाला। इस प्रकार से दमकल कर्मियों के प्रयास से चालक की जान बच गई। चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डंपर का चालक स्टीयरिंग में बुरी तरह से फंसा हुआ था

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली की मढार मऊ, किसान पथ पर डंपर और कंटेनर का एक्सीडेंट हुआ है तथा चालक फंसा है । मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसओ पीजीआई फायर टेंडर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। माैके पर देखा कि डंपर का चालक स्टीयरिंग में बुरी तरह से फंसा हुआ था। सबसे पहले रस्से की सहायता से चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया और उसे धैर्य रखने को कहा। एसएसओ द्वारा फायर स्टेशन इंद्रानगर से एडवांस रेस्क्यू टेंडर घटनास्थल पर प्रस्थान कराने का कहा। इसके बाद पूरे घटना क्रम से उन्हें अवगत कराया गया।

कटिंग टूल्स की सहायता से चालक को जीवत निकाला

सीएफएसओ ने बताया कि उनके नेतृत्व में कर्मियों द्वारा कटिंग टूल्स की सहायता व अथक परिश्रम करके चालक को जीवत निकालकर स्थानीय पुलिस सहायता से एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। चालक का नाम कलील पुत्र जलील निवासी हमीरपुर महोबा है। डंपर वाहन संख्या UP91T4553 तथा कंटेनर वाहन संख्या HR38AG5107 था। वहां उपस्थिति जन समूह द्वारा फायर सर्विस कर्मियों द्वारा किए गए रेस्क्यू कार्य की प्रशंसा की गई ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *