लखनऊ । यूपी के बहराइच में मंगलवार की सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास कार और डंपर में टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। एक परिवार में पांच की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम और गांव में मातम छा गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

वहीं सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

कार से दवा लेने लखनऊ जा रहा था परिवार

पुलिस के अनुसार, मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी गुलाम हजरत (65) एक कार से पत्नी, बहू और एक साल की बच्ची समेत पांच लोगों के साथ दवा लेने लखनऊ जा रहे थे। चालक महताब गाड़ी चला रहा था। कार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास पहुंची, तभी कैसरगंज की ओर से आ रही डंपर ने अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार को जेसीबी से बाहर निकलवाया। हादसे के बाद जाम लग गया। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल है।

प्रतापगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को भोर में मोटरसाइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते युवक की मौके पर मौत हो गई। सड़क पर जा रहे लोगों ने खून से लथपथ युवक के संबंध में जानकारी कोतवाली लालगंज में दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के परिजनों को जैसे घटना की जानकारी हुई सभी रोते बिलखते कोतवाली पहुंचे।

तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया

लालगंज कोतवाली क्षेत्र देवपुर गांव निवासी राहुल कुमार दुबे (25) पुत्र संगमलाल सोमवार को कहीं वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था जहां से वापस घर लौट रहा था। घर वापस आते समय रास्ते में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे हरिकिशुन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर गया। ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में फंस गई।चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। खून से लथपथ युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मीरजापुर में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौत

मीरजापुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शाहपुर चौसा के सामने हाईवे पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

दो बच्चों समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

हादसे में सनी जायसवाल (35) और श्रेयांश (5) की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग मुंबई के रायगढ़ जिले के रेयोडण्डा क्षेत्र के रहने वाले थे। वाराणसी से मुंबई लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की गई

मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल मीरजापुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *