महाकुम्भ नगर। भारत के पड़ोसी राष्ट्र भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मंगलवार को संगम की पवित्र धरती प्रयागराज पहुंचे। भूटान नरेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई।

भूटान नरेश अक्षयवट का सीएम योगी संग किया दर्शन पूजन

भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक के साथ मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूटान नरेश के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगायी। संगम में स्नान-ध्यान के उपरांत भूटान नरेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्षयवट का दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद भूटान नरेश ने बड़े हनुमान जी के मंदिर में मत्था टेका।

महाकुम्भ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का अवलोकन किया

स्नान और पूजा पाठ के बाद बाद भूटान नरेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमान मंदिर के नजदीक बने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र गये। जहां उन्होंने महाकुम्भ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का अवलोकन किया। भूटान नरेश ने महाकुंभ के भव्य व दिव्य स्वरूप को देखने के बाद सराहना भी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया

गाैरतलब है कि भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया था। महाकुम्भ नगर में भूटान नरेश की आध्यात्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ’नंदी’ और विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के महंत जगद्गुरू संतोष दास (सतुआ बाबा) सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

दोपहर 2 बजे तक 61.20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज महाकुम्भ में पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त: सलीला सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन निरन्तर जारी है। मंगलवार दोपहर दोपहर 2 बजे तक 61.20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

तीर्थयात्रियों की संख्या 20.65 लाख पहुंच चुकी

अपर मेलाधिकारी महाकुम्भ विवेक चर्तेदी ने बताया कि मंगलवार की सुबह तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी तथा आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 20.65 लाख पहुंच चुकी है। श्रद्धालु पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहें है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक कुल 30.56 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुकें है। तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *