लखनऊ । फतेहपुर के जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कानपुर- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को ट्रैवलर बस से डंपर की टक्कर हो गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 17 लोग घायल हैं। ये सभी लोग ट्रैवलर बस में बैठकर दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ स्नान को जा रहे थे। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर कानपुर में हैलट अस्पताल के लिए रेफर किया है।

तेज रफ्तार से आ रहे गिट्टी लोड डंपर से टकरा गई

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान विवेक, विमल झा, दिगम्बर झा व प्रेमकांत झा के रूप में हुई है। वहीं, नीरा देवी, रीता देवी, अनुराग झा, सलोनी झा समेत 17 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये।उन्होंने बताया कि ये सभी श्रद्धालु दिल्ली से महाकुंभ मेला में शामिल होने के लिए ट्रैवलर बस से प्रयागराज जा रहे थे। फतेहुपर में थाना कल्याणपुर क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे स्थित दूधी कगार मोड़ के पास सुबग तेज रफ्तार से आ रहे गिट्टी लोड डंपर से टकरा गई। हादसे में ट्रैवलर बस के चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई और बस में सवार 17 लोग घायल हो गए।

पुलिस व प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया

टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर ट्रैवलर बस को घसीटते हुए लगभग दो किलोमीटर दूर नूरपुर मोड़ तक चली गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया और घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।उल्लेखनीय है कि जिले में इस महीने की यह तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। पहला घटना छह फरवरी को हुई थी, जिसमें 14 श्रद्धालु घायल हुए थे। दूसरी घटना नौ फरवरी को हुई थी, जिसमें दो श्रद्धालुओं की जान गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *