लखनऊ। राजधानी के इंदिरानगर के सेक्टर आठ में प्रतीक प्लाजा में न्यू अवधेश इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। वहीं आग से शोरूम में रखे मोबाइल, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए। सूचना पर पहुंची तीन फॉयर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की लपटे देखकर अन्य दुकान स्वामियों की बढ़ी धड़कने
जानकारी के लिए बता दें कि दुकान स्वामी आदेश कुमार सिंह का बेटा विक्रांत रात में हर दिन की तरह दुकान बंद करके घर चला आया था। इसी दौरान किसी ने सूचना दिया कि उसके दुकान से धुआं निकल रहा है। उधर दुकान में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती उससे पहले पूरी दुकान को आग ने घेर लिया। जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटे देखकर अन्य दुकान स्वामियों की धड़कने बढ़ गई थी। हालांकि आग बुझने पर राहत की सांस ली।
इलेक्ट्रानिक शो रूम में आग लगने की सूचना पर दौड़ी फायर ब्रिगेड
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि 21.12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि घटनास्थल द्वारिकापुरी कॉलोनी निकट मुंशी पुलिया इंदिरा नगर के पास एक इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में आग लगी हुई है। जिसकी सूचना से तत्काल एफएसओ गोमती नगर को सूचित कर फायर स्टेशन इंदिरानगर से दो फायर टेंडर मय यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुई। घटनास्थल पहुंचकर देखा कि आग़ भवन में भयंकर रूप से जल रही थी तुरंत ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग को दो तरफ से घेरकर हौजपाइप लगाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया तथा तुरंत ही FS हजरतगंज को भी आग की सूचना दी गई।
लाखों की टीवी, फ्रिज, मोबाइल, एसी, कैश काउंटर जलकर राख
कुछ समय बाद FSO गोमती नगर व एफएसओ हजरतगंज मय यूनिट भी घटनास्थल पहुंच गए।क्योंकि आग इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी हुई थी जिसके कारण पूरी दुकान में धुआं भरा हुआ तथा थोड़ी देर बाद हीट व धुआं कम होने पर दुकान में घुसकर पड़े मलबों को कुरेद गया व कुरेद कुरेद कर आग को बुझाना जारी रखा गया।
कर्मचारियों के अथक प्रयास व कठिन परिश्रम से आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया गया । कोई जन हानि नहीं हुई। बाद अग्निशमन कार्य ज्ञात हुआ कि आग दुकान मालिक विक्रांत सिंह s/o आदेश कुमार सिंह के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम /गोदाम में आग लगी हुई थी। जिसमें टीवी, फ्रिज, मोबाइल, एसी, वाशिंग मशीन,गीजर, कैश काउंटर, व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान रखे हुए थे जो पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।