लखनऊ । यूपी के गाजियाबाद जिले के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के भोपुरा तिराहे पर आज तड़के भारत गैस के रसोई गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। इस दौरान सिलेंडरों के फटने से धमाके होने लगे। यह विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि पूरा इलाका दहल गया। इस दौरान आग ने आसपास के दो मकानों और तीन-चार वाहनों को चपेट में ले लिया।

फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य शमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि तड़के चार बजकर 35 मिनट पर साहिबाबाद फायर स्टेशन को सूचना मिली कि भोपुरा तिराहे पर रसोई गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई है। सिलेंडर फट रहे हैं। आग काफी ज्यादा फैल गई है। इस पर तत्काल दो गाड़ियां भेजी गईं ।

इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

इसके बाद आसपास के स्टेशनों से आठ गाड़ियां और मंगाई गई और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया।उन्होंने बताया कि इस दौरान आसपास के दो मकान और तीन-चार वाहनों में भी आग लग गई । दमकल कर्मचारियों ने मकानों और वाहनों की आग को बुझा दिया गया है । फिलहाल कूलिंग की जा रही। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

3 घरों और कुछ वाहनों में आग पूरी तरह से बुझ गई

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुबह करीब 4.35 बजे हमें एलपीजी सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करा लिया। आग कई घरों तक फैल गई थी। 3 घरों और कुछ वाहनों में आग पूरी तरह से बुझ गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *