लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार की ओर से मंगलवार को एक पत्र जारी किया गया है। 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
सभी सरकारी स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे
सभी सरकारी स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि संत रविदास की जयंती को निर्बन्धित अवकाश की सूची में रखा गया है। विचार के उपरांत 12 फरवरी को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर अब सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने संत रविदास जयन्ती की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।अपने शुभकामना सन्देश में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के विचारों का विस्तार असीम है। हमारा सौभाग्य है कि सतगुरु रविदास जी की जन्मस्थली सीर गोवर्धन उत्तर प्रदेश स्थित प्राचीनतम पौराणिक और सांस्कृतिक नगरी काशी में है।
वह समता और सदाचार को अत्यन्त महत्व देते थे
सतगुरु रविदास ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया। वह समता और सदाचार को अत्यन्त महत्व देते थे। उन्होंने अपने कथन ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ के माध्यम से आंतरिक पवित्रता और निर्मलता पर बल दिया। सतगुरु रविदास ने अपनी रचनाओं में लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग किया, जिसका जनमानस पर अमिट प्रभाव पड़ा। उनकी रचनाएं हमारे साहित्य की अनमोल धरोहर हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने माघी पूर्णिमा पर दीं शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व ‘माघी पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं महाकुम्भ में स्नान हेतु पधारे पूज्य संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।अपने सन्देश में मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को कहा कि पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से प्रारंभ महाकुम्भ प्रयागराज-2025 में अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया है।
माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्नान, दान व पूजन का विशेष महत्व
अब माघ पूर्णिमा स्नान का पावन अवसर है। उन्होंने कहा है कि माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्नान, दान और पूजन का विशेष महत्व है। प्रयागराज में संगम स्थल पर एक माह का कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह तिथि एक विशेष पर्व है। माघी पूर्णिमा पर एक मास का कल्पवास पूर्ण हो जाता है। प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।