लखनऊ । यूपी में दो सड़क हादसों में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मरने वालों में छह श्रद्धालु महाकुंभ का स्नान कर लौट रहे तो छह श्रद्धालु स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इन दोनों श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रक से टकराई है। पहला हादसा वाराणसी में हुआ। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर के समीप वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी क्रूजर वाहन खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में क्रूजर पर सवार 06 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 06 यात्री घायल हो गए।

सूचना पाते ही डीसीपी व एडीसीपी मौके पर पहुंचे

सूचना पाते ही डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी आकाश पटेल भी मौके पर पहुंच गए।अफसरों ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाने के बाद शवों को कब्जे में ले लिया। सभी यात्री कर्नाटक से प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए जा रहे थे। क्रूजर की स्पीड इतनी तेज थी कि आगे बैठी एक एक महिला यात्री का सिर धड़ से अलग हो गया था। क्रूजर जीप में चालक समेत 15 लोग बैठे थे। एडीसीपी आकाश पटेल के अनुसार हादसे में पॉच लोगों की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रूपापुर हाइवे पर ट्रक खड़ा था। सुबह-सुबह वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रूजर जीप ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।

क्रेन को बुला कर ट्रक और क्रूजर को अलग किया गया

टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रूजर का अगला हिस्सा पूरा ट्रक से चिपक गया। क्रेन को बुला कर ट्रक और क्रूजर को अलग किया गया। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हृदय विदारक हादसा हो गया। पुलिस अफसरों के अनुसार दुर्घटना में कर्नाटक बीदर निवासी संतोष कुमार (50) और उनकी पत्नी सुनीता (45), लक्ष्मी (49), नीलम उर्फ लालवती (55) सहित एक अन्य की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में कर्नाटक के विदुर निवासी खुशी (10), कविता (48), शिव साईं (15),गणेश (14), सुलोचना (50), अनीता (50), सुजाता (32) है। घायलों को निकट के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

छह तीर्थयात्रियों की आज सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई

कर्नाटक पुलिस को भी दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है।दूसरी तरफ बिहार के भोजपुर जिले में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे कार सवार छह तीर्थयात्रियों की आज सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों में दंपति और उनके दो बच्चे भी हैं। यह हादसा राजधानी पटना से 40 किलोमीटर पहले आरा–मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। तीर्थयात्रियों की कार ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। कार सवार परिवार पटना के जक्कनपुर का रहने वाला था। मृतकों में चार महिलाएं और दो पुरुष हैं। इनकी पहचान जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी स्वर्गीय विशुन देव प्रसाद के बेटे संजय कुमार (62), पत्नी करुणा देवी (58), बेटे लाल बाबू सिंह (25), बेटी प्रियम कुमारी (20) और पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण (28), चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी (25) शामिल हैं।

इटावा में सड़क हादसा, चार युवकों की गई जान

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत सरसई नावर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार पांच युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए सैफई मेडिकल भेजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत सरसई नावर मार्ग पर एक बाइक पर सवार पांच युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

सभी युवक किसी शादी समारोह से दावत खाकर लौट रहे थे

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन युवकों ने अस्पताल में पहुंचकर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है।उन्होंने बताया कि मरने वाले युवकों में आशीष (17), हिमांशु (15), राहुल (22) और रोहित (18) है। मेडिकल कॉलेज में जिस युवक का इलाज चल रहा है। उसकी पहचान प्रांशु के रूप में हुई है। सभी युवक किसी शादी समारोह से दावत खाकर लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आजमगढ़: कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौत

पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर शुक्रवार दोपहर तेज़ रफ़्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौत हो गई। हादसे में मृत दंपत्ति के तीन बच्चें घायल हो गयें। टक्कर इतनी तेज थी युवक का शव जानवर की सुरक्षा के लिए लगे कटीले तार पर 10 मीटर दूर जा कर टंग गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजा।

हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली अदाईपुर निवासी मोहम्मद रफीक (48) अपनी पत्नी हसीना (44 ) और अपने तीन बच्चों आयशा, आरजू और जैनब के साथ एक स्कूटी पर सवार होकर अपने रिश्तेदारी में आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र स्थित सहबरी जा रहे थे। पवई थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *