आज़मगढ़/लखनऊ । यूपी के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र गालिबपुर में बीती रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। चूंकि चार बेटियों के सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया।

पट्टीदारों ने जान से मारने की दी थी धमकी

पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी लालू 39 वर्ष पुत्र ससेनु का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमें पट्टीदारों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी बात को लेकर सोमवार की रात करीब 12 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया। विपक्षियों ने लालू को जमकर लात घूसों से मारा-पीटा। इस दौरान लालू के घर पर कोई मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

बता दें कि मारपीट और शोर शराबे की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंए गए। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझकर शांत कराया कि इसी बीच लालू की मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक लालू की पत्नी को मिली तो वह भी अपने बच्चों संग रात में घर पहुंच गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत डायल 112 पर की। सूचना मिलते ही पवई थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक लालू चार पुत्रियों का पिता था।

संपत्ति विवाद में पिता पर किया चापड़ से हमला

लखनऊ के हजरतगंज की लारेंस टेरेंस कॉलाेनी में रहने वाले ध्रुव ने अपने पिता पर चापड़ से हमला करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।रोहित का आरोप है कि ध्रुव और उनका संपत्ति के लिए पिता से विवाद चल रहा है। सोमवार को बड़े भाई ने समझौता करने के लिए दोनों को बुलाया था। इसी बीच साजिश के तहत बड़े भाई ने पिता को चापड़ देकर दोनों पर हमला करने के लिए ललकारा। पिता ने ध्रुव पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। ध्रुव के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई है। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *