लखनऊ । रजनीश कुमार ग्राम सलेमपुर पतौरा, थाना पारा लखनऊ ने थाना बीबीडी पर लिखित सूचना दिया कि उनकी बहन शिल्पी देवी उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी अवधेश कुमार निवासी-नरेंदी थाना बीबीडी लखनऊ ने बीती रात्रि समय करीब 01.00 बजे अपने कमरे के छत में लगे पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, तथ्य अंकित है। इ स सूचना पर तत्काल एसआई प्रियतमा तिवारी थाना बीबीडी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ट्रक व डीसीएम की आपस में भिड़ंत

सुबह करीब 08.15 बजे सुबह में जरिये मोबाइल फोन से सुशान्त गोल्फ सिटी थाना पर सूचना मिली कि किसान पथ पसीन ढकवा क्रॉसिंग के पास एक ट्रक व डीसीएम की टक्कर में एक डीसीएम चालक घायल हो गया है, इस सूचना पर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा कि एक ट्रक व डीसीएम की आपस में टक्कर हो गयी है । जिसमें डीसीएम चालक सूरज यादव उम्र करीब 28 वर्ष को हल्की चोटें आयी हैं। जिसे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से इलाज के सीएचसी गोसाईगंज भेज दिया गया। दोनो गाडियों को किनारे करा दिया गया है ,यातायात सामान्य रुप से चल रहा है। प्रथम दृष्टया आस-पास के लोगो से जानकारी हुयी कि कोहरे के कारण ओवरटेक करते समय दोनो गाडियों की आपस में टक्कर हुयी है।

इंटौजा में बस की टक्कर में दो लोग घायल

इंटौजा थानाक्षेत्र को 10.30 बजे सुबह जरिये मोबाइल फोन थाना स्थानीय पर सूचना मिली कि मानपुर मण्डी के पास एक बस चालक ने बस को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये 02 लोगो को टक्कर मारकर घायल कर दिया है । इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों गम्भीर रुप से घायल व्यक्तियों 01. राजबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष 02.राजू उम्र करीब 55 वर्ष को वैकल्पिक व्यवस्था कर इलाज के लिये सौ शैय्या हॉस्पिटल भेजा गया। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। घायलों के परिजन सूचना पर मौके पर आ गये हैं। बस को पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

शव मिलने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

इंटौजा पुलिस को मोबाइल फोन से सूचना मिली कि हर्षा इन्स्टीट्यूट के पास हाइवे के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति उम्र करीब 28 वर्ष मृत अवस्था में पड़ा है । शव करीब 10-12 घण्टा पुराना प्रतीत हो रहा है । शव पर कोई जाहिरा चोट निशान नहीं है। शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है । शव का पंचायतनामा कर शिनाख्त हेतु मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *