फर्रुखाबाद । मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक डंपर और ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के चालक परिचालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बहोरिकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बहोरिकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर गुरुवार प्रातः करीब 7:30 बजे ग्राम कुम्होली के पास घने कोहरे में अचानक असंतुलित हुए गैस सिलेंडरों से लदे एक ट्रक और सामने से आ रहे हैं डंपर की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल

इस सड़क हादसे में दोनों वाहन के चालक तथा परिचालक समेत तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। इन मरने वालों मेंअभिमन्यु उम्र करीब 42 वर्ष एवं रामकिशोर उम्र करीब 48 वर्ष तथा युवक राहुल 28 वर्ष शामिल है। पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कन्नौज जिले के जसुआपुर का निवासी मानसिंह, मैनपुरी जिले के छावडी मोहल्ला निवासी अक्षय उम्र करीब 25 वर्ष इटावा जिले के विपिन एवं दिनेश समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

इन सभी घायलों को चिकित्सा उपचार के लिए मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर इन्हें रेफर कर उपचार के लिए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया तथा मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

लखनऊ में सड़क हादसे में दो घायल

तिकोनिया और बुद्धेश्वर के बीच में एक एक्सीडेन्ट हो गया है। इस सूचना पर तत्काल पालीगान 165 व थाना स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि आनन्द कुमार शुक्ला पुत्र सुरेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी पारा अपने मित्र मुकेश पाल पुत्र रामस्वरूप पाल निवासी सूर्यनगर पारा लखनऊ के साथ अपनी मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर प्लस से अपने घर दौंदाखेड़ा से बुद्धेश्वर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में अचानक बीडीआर के सामने हाइवे पर डिवाइडर से उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गयी।

जिससे वे दोनों नीचे गिर गये और आनन्द शुक्ला को गंभीर चोट आयी है व उनके मित्र मुकेश उपरोक्त को हल्की फुल्की चोट आयी है। आनन्द शुक्ला के परिजन मौके पर आ गये। परिजनों के साथ मजरूब आनन्द शुक्ला व मुकेश पाल उपरोक्त को लोकबन्धु अस्पताल भेजा गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *