लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ को गुरुवार को थाना कोतवाली, जनपद कन्नौज में 28 जून 2023 को इत्र व्यापारी के घर में घुसकर कारित की गयी डकैती की घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0सं0 446/23 धारा 395/412 भादवि में वांछित घुमन्तु आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी कैलाश पारदी को मुठभेड के बाद़ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।अभियुक्त का नाम कैलाश पारदी पुत्र सुखदेव निवासी ओरनदी, थाना पिपरइर्, जनपद गुना, मध्य प्रदेश है। इसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

अपराध करने के बाद काफी दिनों से चल रहा था फरार

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण मे एवं नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक अवध नारायण चैधरी/उप निरीक्षक श्रीदीपक कुमार, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभियुक्त को एसटीएफ ने मथुरा से किया गिरफ्तार

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ गौतमबुद्धनगर की टीम गुरुवार को अपराधियों की पतारसी-सुरागरसी हेतु जनपद मथुरा में भ्रमणषील थी कि उसी दौरान एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि घुमन्तु आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं थाना कोतवाली कन्नौज में दर्ज मुकदम में वांछित 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी कैलाश पारदी अपने साथी के साथ मथुरा भरतपर रोड पर कालोनियों में चोरी करने के उद्देष्य से आया हुआ है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही सुनिष्चित करते हुए थाना हाईवे जनपद मथुरा की पुलिस के सहयोग से अभियुक्त कैलाश पारदी, उपरोक्त को मुठभेड के पष्चात उक्त स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई। मुठभेड़ के उपरान्त घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

इस तरह देते थे लूट व चोरी की घटना को अंजाम

गिरफ्तार अभियुक्त कैलाश पारदी ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 54 साल है और वह पढ़ा लिखा नहीं है तथा वह मूलरूप से गुना मध्य प्रदेश का रहने वाला है। बताया कि इस आपराधिक गिरोह के लोग अपना नाम बदल-बदल कर देश भर में घूम-घूमकर शहरों में डेरेे डालकर रहते हैं। इस गिरोह के लोग रात में मकानों में चोरी, डकैती, लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और जाग हो जाने पर अथवा विरोध होनेे पर हमला करके गृह स्वामियों को घायल भी कर देते हैं और एक स्थान पर वारदात करने के बाद दूसरे स्थान पर चले जाते हैं। बताया कि उसको वर्ष 2009 में गुना मध्य प्रदेश की पुलिस द्वारा अवैध असलाह के साथ पकडा गया था, जिसमें वह जेल गया था।

जेल से छूटने के उपरान्त फिर शुरू कर दिया चोरी, लूट की घटना

जेल से छूटने के उपरान्त उसने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी, लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था। बताया कि उसकी छोटी बहन छम्मा की शादी सूरज पारदी की बहन के लड़के से हुयी है, जो उसकी रिश्तेदारी में आता है। इस घटना को कारित करने के लिए सूरज पारदी ने सब लोगों को एकत्र किया था। अभियुक्त कैलाश पारदी ने यह भी बताया कि इस घटना को कारित करने में गैंग के अन्य सदस्य विक्की पारदी, जो उसके गाॅव के पास का रहने वाला है, जो उसका पूर्व से परिचित था तथा चप्पड पारदी एवं बलाडा पारदी की उसके गाॅव में रिष्तेदारी है, इसलिए वह इन लोगों से पूर्व से ही परिचित है ।

28 जून को इत्र व्यसायही के घर में घुसकर की थी लूटपाट

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त कैलाष पारदी ने अपने गिरोह के सरगना सूरज पारदी एवं गैंग के सदस्य बलाडा पारदी एवं चप्पड पारदी आदि के साथ मिलकर 28-06-2023 को थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्र में एक प्रसिद्व इ़त्र व्यसायी के घर में घुसकर सोने, चाॅदी के जेवरात एवं 07 लाख 30 हजार रूपये तथा एक लाईसेन्सी रिवाल्वर को लूट लिया गया था। इस सनसनीखेज घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0स0ं 446/23 धारा 395/412 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था और इसी अभियोग में अभियुक्त कैलाष पारदी वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर अपर पुलिस महानिदेषक, कानपुर जोन, कानपुर के स्तर से दिनांक 30-09-2024 को रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोशित हो रखा था। इस घटना में लूटी गयी लाईसेन्सी रिवाल्वर को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किये गये अपराधीगण से बरामद कर लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *