मुरादाबाद। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र में 24 घंटे के अंतराल पर दो वृद्ध देवर-भाभी की मौत ठंड के कारण हो गई। एक ही परिवार में दो दिन में दो अर्थियां उठने से क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है।मोहल्ला नुरुल्ला निवासी कुंदरकी नगर पंचायत कर्मी सुनहरी लाल की ताई नेकवती (65 वर्ष) की मृत्यु बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार शाम को कर दिया गया। परिजन सदमे से उबर नहीं पाए थे, तभी गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सुनहरी लाल के पिता रामगुलाम दिवाकर (68 वर्ष) की भी मृत्यु हो गई।
ठंड से चौबीस घंटे के अंतरात में दो की मौत
गुरुवार दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक परिवार में महज 24 घंटे के अंतराल में दो लोगों की मौत होने से मोहल्ला नुरुल्ला के लोग दुखी हैं। गमजदा परिजनों को सगे संबंधी और रिश्तेदार ढांढस बंधाते नजर आए।सुनहरी लाल ने बताया कि रामगुलाम दिवाकर और नेकवती दोनों ही बीमार थे। कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, नगर पंचायत चेयरमैन जीनत मेहंदी और उनके पति पूर्व चेयरमैन मेहंदी हसन, अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, सभासद रफीक सैफी, मोहम्मद यूसुफ उर्फ कल्लू प्रधान और कर्मचारियों ने नगर पंचायत कर्मी सुनहरी लाल के पिता और ताई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
फिलहाल कुछ दिन इससे राहत नहीं मिलने वाली
प्रदेश के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे और गलन भरी ठंड की चपेट में हैं। फिलहाल कुछ दिन इससे राहत नहीं मिलने वाली। बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, गाजियाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बागपत व मुजफ्फरनगर जिलों में हल्की बारिश हुई। गलन भरी हवाओं और बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं।घने कोहरे से बृहस्पतिवार को अयोध्या में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। झांसी, मुरादाबाद, चित्रकूट, हरदोई में भी दृश्यता 100 मीटर से कर रही।
लखनऊ प्रयागराज, आगरा में भी दृश्यता कम रही
लखनऊ प्रयागराज, आगरा में भी दृश्यता कम रही। कुछ इलाकों में दोपहर बाद गुनगुनी धूप तो हुई, लेकिन गलन भरी हवा से बेअसर रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने से फिलहाल कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन गलन भरी पछुआ हवा और घना कोहरा बना रहेगा। इससे रात के पारा और लुढ़केगा। मौसम विभाग ने 20 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 43 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।