लखनऊ । प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की हुई मौत के मामले में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा और हादसे के जिम्मेदार मुख्यमंत्री और मंत्रियों से इस्तीफा देने की मांग की है।
सरकार के सारे दावे वादे फेल नजर आए
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में सरकार ने ग्यारह हजार करोड़ रुपए खर्च किए है। जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए कुंभ में चार सौ से छह सौ करोड़ रुपए खर्च कर कितनी अच्छी व्यवस्था की गई थी इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन इस सरकार में ग्यारह हजार करोड़ रूपया खर्च किया गया और बड़े बड़े दावे वादे किए गए लेकिन सरकार के सारे दावे वादे फेल नजर आए और इतना बड़ा हादसा हो गया।
इस पूरे प्रकरण की जांच हो
उन्होंने कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री और मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे और उसके बाद इस पूरे प्रकरण की जांच हो और जांच में जो दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रचार प्रसार किया लेकिन सारी व्यवस्थाएं पूरी तरीके से ठप रही जिसका नतीजा है कि प्रयागराज महाकुंभ में इतना बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मरने वाले परिवार को एक करोड़ और घायलों को मुआवजा भी सरकार को देना चाहिए।
सेना को सौंपा जाए पूरा प्रबंधन : अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति भरोसा जगाने के लिए महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन उत्तर प्रदेश शासन के बजाय तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। विश्वस्तरीय व्यवस्था के दावा करने वालों को इस हादसे में मारे गए लोगों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।
श्रद्धालुओं की सरकार अच्छे से अच्छा इलाज कराए
उन्होंने कहा कि भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं की सरकार अच्छे से अच्छा इलाज कराए। मृतकों के शवों को चिह्नित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। जो लोग बिछड़ गए हैं, उन्हें मिलाने के लिए प्रयास किए जाएं। महाकुंभ में हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।अखिलेश यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वे इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें।
पूर्व सीएम मायावती ने दुःख जताया
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने दुःख जताया है। बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।