महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ में पतित पावनी मां गंगा, यमुना एवं अन्त: सलिला सरस्वती के संगम के अरैल घाट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डुबकी लगाई। उनके साथ अर्जुन यादव एवं सपा के प्रमुख नेता भी पहुंचे। संगम में डुबकी लगाने के बाद अरैल घाट पर सेल्फी ली और पूजा अर्चना करने के बाद स्कान मंदिर भी गए।
सपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया । वहां से वह अपने कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अरैल घाट गए। जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और घाट की सेल्फी ली। उनके पार्टी के समर्थकों ने सोशल मीडिया एक्स पर हर हर गंगे के साथ फोटो शेयर किया।प्रयागराज सपा अध्यक्ष ने बताया कि सपा मुखिया अरैल घाट पर स्नान किया और वहां से वह इस्कॉन मंदिर भी पहुंचे ।
महाकुंभ पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार महाकुंभ पहुंचे। वह परमार्थ निकेतन आश्रम अरैल घाट पर चिदानंद स्वामी के आश्रम में पहुंच गए हैं।राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पवित्र संगम पर पूजा-अर्चना कर आस्था की डुबकी लगाई। मां गंगा से देश एवं समस्त प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि व आपसी सद्भाव के लिए प्रार्थना की।
संगम नगरी पहुंच रहा श्रद्धालुओं का रेला
महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला संगम नगरी पहुंच रहा है। कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को बमरौली में पार्किंग कराई जा रही है। यहां से श्रद्धालु संगम स्थल के लिए पैदल ही कूच कर रहे हैं। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा करीब 18 किमी दूर संगम स्थल के लिए पैदल जा रहे हैं। इस दौरान कुंभ में डुबकी लगाने को लेकर वो उत्साह से लबरेज दिख रहे हैं।