लखनऊ। एसटीएफ यूपी को अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को 700 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 70 लाख रूपये) सहित आगरा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अन्जू उर्फ पवन कुमार पुत्र स्वः निरजंन निवासी ग्राम पुरा मगोरा, जनपद मथुरा है।

आगरा व आसपास के जनपदों में सक्रिय है तस्कर

एसटीएफ को काफी दिनों से आगरा व आप-पास के जनपदों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंगों के सक्रिय होकर अवैध रूप से तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

एसटीएफ ने आगरा से तस्कर को दबोचा

एसटीएफ आगरा निरीक्षक हुकुम सिंह, हे.का. अंकित गुप्ता, हे.का. बल्देव सिंह, हे.का. विवेक कुमार सिंह, आरक्षी प्रदीप चैधरी की एक टीम कमिष्नरेट आगरा के थाना क्षेत्र सैया में अभिसूचना संकलन के उद्देश्य स भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जाजऊ कट ग्वालियर रोड पर खड़ा है, जिसके पास मादक पदार्थ हो सकता है। उक्त सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए थाना सैया पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर जाजऊ कट से उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे उपरोक्त बरामदगी की गयी।

तीन बार मथुरा जनपद से जा चुका है जेल

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष-2018 से यह काम कर रहा है। इससे पूर्व दो-तीन बार जनपद मथुरा से जेल जा चुका है। यह स्मैक वह लकी निवासी कासगंज से लेकर आया है, जिसे बेचने जा रहा था। इससे पूर्व भी वह कई बार स्मैक लाकर बेंच चुका है। लकी स्मैक कहाॅ से लाता है इसकी उसे जानकारी नही है। कभी-कभी लकी स्मैक क्रिस्टल के रूप में देता है, जिसे वह पीस कर पाउडर बना कर पूड़ियों में रखकर भी बेंचता है। डीलर लकी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैया कमिष्नरेट आगरा में मु0अ0स0 15/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *