लखनऊ ब्यूरो।यूपी के सहारनपुर के मोहल्ला गाडो का चौक में कारोबारी सेवाराम धारिया की हत्या कर दी गई, उनका शव मकान में कमरे के अंदर अर्धनग्न हालत में मिला। उनके हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गईहै। हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है।वहीं व्यापारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जेवर रखकर ब्याज पर रुपये देते थे कारोबारी सेवाराम
जानकारी के लिए बता दें कि कारोबारी सेवाराम धारिया जेवरात आदि गिरवी रखकर ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे। वह गाडो का चौक मोहल्ला स्थित मकान में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। बेटा प्रणव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुरानी मंडी क्षेत्र में दूसरे मकान में रहता है। सेवाराम धारिया रोजाना शाम के समय बेटे के पास मकान पर खाना खाने के लिए जाते थे। रविवार शाम वह खाना खाने नहीं आए। उनका मोबाइल भी बंद मिला। परिवार के सदस्यों को लगा कि किसी काम में व्यस्त होंगे।
कमरे की अलमारी का दरवाजा भी टूटा पड़ा था
सोमवार शाम भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो बेटा तलाश करते हुए मकान पर पहुंचा। मकान का दरवाजा खुला पड़ा था और अंदर कमरे में सेवाराम का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था। सूचना मिलने पर मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस के अनुसार जिस तरीके से हाथ-पैर बांधे गए हैं और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है, उससे लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है और हत्यारों की संख्या एक से ज्यादा रही होगी। कमरे की अलमारी का दरवाजा भी टूटा पड़ा था। लूट के एंगल से भी जांच की जा रही है। शव एक दिन पुराना लग रहा है।
आसपास के खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
पुलिस का कहना है कि व्यापारी की गला दबाकर हत्या की आशंका लग रही है। फिलहाल हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है। मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।