संजीव सिंह बलिया।आज 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा-क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में गणतंत्र दिवस का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ‘तेंगा’ के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी।
रैली देश भक्ति के ओजस्वी नारों के साथ गुंजायमान होते रघुनाथपुर के हर गली मुहल्ला होते हुए ठेकेदार रमेश बहादुर सिंह के दरवाजे पर बच्चो को प्रभातफेरी के दौरान बच्चों को मिठाई वितरित किए साथ ही गांव के अम्बेडकर जी के संस्थान स्थित मूर्ति पर हाथ में तिरंगा लहराते हुए देश भक्त नारा लगाया वहां भी बच्चों में प्रभातफेरी के दौरान बच्चों को मिठाई वितरित किया गया।
प्रभातफेरी मेन हरिजन बस्ती,व नटबस्ती होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। विद्यालय पर 10 बजे झंडारोहण का कार्यक्रम ग्राम प्रधान शिल्पी सिंह,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हंसराज व सम्मानित ग्राम वासियों द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस की महत्ता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया।अंत मे बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा जारी गणतंत्र दिवस के पर्व पर संबोधित पत्र को सभी को पढ़कर सुनाया गया ।

बच्चों द्वारा भाषण व देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य व गायन किया गया। आज के कार्यक्रम में संजीव सिंह, किरन यादव, रेनू यादव, सुनीता सिंह, किरन सिंह, रीता सिंह, मनीष कुमार सिंह, मालती,रेखा ,मीरा,ललन राम आदि काफी संख्या में अभिभावक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ ही बच्चों को मिठाई भी बाटी गयी।