लखनऊ। यूपी के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में मंदिर के पास बीती रात अज्ञात बदमाशों ने प्राइवेट स्कूल के लिपिक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिवार में मिलते ही कोहराम मच गया।वही मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।

मिल्कीपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में लिपिक थे

पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी 48 वर्षीय अजय सिंह मिल्कीपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में लिपिक थे। बुधवार की रात करीब 10 बजे गांव के बाहर एक मंदिर के पास उनका शव मिला। गोली मारकर उनकी हत्या की गई थी। गांव के किसी व्यक्ति ने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। इस पर परिवार के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। खबर मिलने पर थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

हत्यारोपितों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका

डॉग स्क्वॉड के साथ छानबीन करने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। काफी प्रयास के बाद भी हत्यारोपितों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि सिर में गोली लगी है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर के पैर पर लगी गोली

कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के उर्छी रेलवे अंडर पास के पास पुलिस और गौकशो के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गयी। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। घटना एक आरोपित घायल हो गया और दूसरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जायेगा।

दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे

सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में सक्रिय है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने योजना बनाकर उर्छी रेलवे अंडर पास के पास वाहन चेकिंग लगाकर संदिग्धों की चेकिंग करने लगे। तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और एक बदमाश ने पुलिस पर सीधे फायर झोंक दिया।

शातिरों पर 13 मुकदमे दर्ज

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी। जबकि दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।पूछताछ के दौरान घायल आरोपित की पहचान बिल्हौर निवासी राजेंद्र गौतम और दूसरे की पहचान कल्याणपुर निवासी जीतू के रूप के हुई है। दोनों का आपराधिक इतिहास देखने पर ज्ञात हुआ है कि शातिरों पर 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मुख्य रूप से गोवध, पशु क्रूरता और भैंस चोरी के मुकदमे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *