बुढाना/मुजफ्फरनगर । कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चोकी के पास दो बाइक सवार युवको की दर्दनाक मौत हो गई जिससे इलाके में कोहराम मचा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया। दोनों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रविवार देर शाम हुआ भीषण सड़क हादसा
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां रविवार की देर शाम तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब जिले के थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी उमरपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई। बताया जा रहा है की मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी उमरपुर के पास मुजफ्फरनगर की ओर से अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार, 17 वर्षीय सुहेल पुत्र शकील , आमिर पुत्र अखलाक निवासी कस्बा शाहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।
मौत से दोनों के परिवार में मचा कोहराम
घटना के तत्काल बाद स्थानीय राहगीरों व पुलिस ने किसी तरह दोनों घायलों को उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल में भिजवाया , जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। यका एक दो युवकों की दर्दनाक मौत से दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया है । उधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। ओर अज्ञात वाहन की सीसीटीवी कैमरे को खगालने में जुटी है।