लखनऊ। राजधानी के मदेयगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक ने पुराना पक्का पुल से नदी में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुराना पक्का पुल से नदी में कूद गया
पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक पुराना पक्का पुल से नदी में कूद गया। इस सूचना पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को युवक को नदी से बाहर निकाल कर तुरन्त इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कारणों के बारे में पता लगाने में जुटी पुलिस
प्रथम दृष्टया नदी में कूदने वाले युवक की पहचान कर्बला ढाल मदेयगंज का निवासी कार्तिक (20) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन मौके पर अस्पताल में पहुंच गये। पुलिस शव के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस बात का पता लगा रही है कि युवक ने किन कारणों से नदी में कूदकर जान दी है।
इकलौते बेटे ने की आत्महत्या
गोसाईंगंज के इचवलिया के प्रधान हरि सिंह के इकलौते बेटे शिवम सिंह (21) का शव रविवार को संदिग्ध हालात में कमरे में बेड पर पड़ा मिला। गले पर कसे जाने का निशान था। उनके ससुर ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की बात बताई है।
पांच दिसंबर 2023 को कई थी शादी
शिवम सिंह की शादी 5 दिसंबर 2023 को निगोहां के नंदौली निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की बेटी दिव्या से हुई थी। दिव्या एमए की परीक्षा देने के लिए 13 जनवरी को मायके गई थीं। रविवार को शिवम का शव संदिग्ध हालात में कमरे में बेड पर पड़ा मिला। पिता हरी सिंह ने पुलिस को बताया कि कमरा अंदर से बंद कर बेटे ने पंखे से लटककर जान दे दी। दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा गया।
शिवम के गले पर किसी चीज से कसे जाने के निशान थे
खबर पाकर पत्नी व ससुराल वाले भी पहुंच गए। ससुर का कहना है कि शिवम के गले पर किसी चीज से कसे जाने के निशान थे। हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।