लखनऊ । कड़ाके की ठंड के साथ-साथ अब जबरदस्त कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह यूपी की राजधानी लखनऊ कोहरे की चादर में डूबा नजर आया। कोहरा बहुत घना होने के कारण सुबह काम की तलाश में निकले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कोहरे के चलते गलन भरी ठंड पड़ रही है। घने कोहरे की मार सबसे ज्यादा सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को झेलनी पड़ी, वहीं ट्रेनाें की रफ्तार जहां धीमी हो गई तो फ्लाइट भी लेट होनी शुरू हो गई है।

ज्यादातर जिलों में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई

बता दें कि यूपी में मौसम पूरी तरह से बिगड़ गया है। प्रदेश के सभी जिले सोमवार को घने कोहरे की चादर में डूबे दिखे। कोहरा कहीं पर कम तो कहीं पर ज्यादा दिखा पर ज्यादातर जिलों में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई।यूपी राजधानी लखनऊ सहित आपसपास के जिलों में घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन ऐसे हालत बने रह सकते हैं। ऐसे में ठंड और कोहरे को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। खासकर बुजुर्ग और बच्चे मौसम को देखते हुए बहुत जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकले।

पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के आसार, इटावा रहा सबसे ठंडा

अरब सागर से आ रही नमी की वजह से राजधानी समेत यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है। पश्चिमी यूपी में सोमवार को बूंदाबांदी के संकेत हैं। वहीं प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाके समेत बुंदेलखंड में घना कोहरा छाने की संभावना है। 7 दिसंबर से फिर से ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी के संकेत हैं। रविवार को 5.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ इटावा सबसे ठंडा रहा।

ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया, यात्रियों को हो रही परेशानी

वहीं चुर्क में सर्वाधिक 21 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।कोहरे से दृश्यता कम होने से रविवार और सोमवार को ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया रहा। खासतौर पर दिल्ली रूट की ट्रेनों को रुक-रुककर चलना पड़ा। शताब्दी, वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेनों से लेकर मेल-एक्सप्रेस तक लेट हुईं। 26 ट्रेनें देरी से चारबाग स्टेशन पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चूंकि यात्रियों को इस घने कोहरे व ठंड में काफी देर तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।

कोहरे से दृष्यता कम होने के कारण फ्लाइटें भी कोहरे से लेट

कोहरे से दृश्यता कम होने का असर विमानों के संचालन पर पड़ा। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6ई-5072 45 मिनट, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-2376 एक घंटे, एयर इंडिया की एआई-431 आधे घंटे, इंडिगो की 6ई-5358 आधे घंटे लेट रही। लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6ई-488 फ्लाइट 45 मिनट, लखनऊ से जम्मू जाने वाली इंडिगो की 6ई-5050 आधे घंटे, जम्मू से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-2376 एक घंटे देर हुई।

आलू, मटर व सरसों की फसल का नुकसान होना तय

जिस प्रकार से कोहरा पड़ रहा है। उससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। चूंकि इससे आलू, मटर व सरसों जैसी फसलों को पाला लग सकता है। चूंकि कई जिलों में पिछले पांच दिनों से कोहरा पड़ रहा है । आसमान में बादल छाने की वजह से धूप नहीं निकल रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *