शिशिर पटेल,लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी निर्णय से लखनऊ में 13 जनवरी 2020 को पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली की शुरूआत हुई। यह कदम उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और नागरिकों को त्वरित, प्रभावी एवं जनोन्मुखी पुलिसिंग का अनुभव कराने के उद्देश्य से उठाया गया। बीते पांच वर्षों में पुलिस कमिश्नरेट ने न केवल अपराध पर लगाम लगाई बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास का नया वातावरण भी तैयार किया। विगत वर्ष में 2024 पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की कई उपलब्धियां हासिल की।

1 अरब से अधिक की संपत्तियां जब्त की गईं

आॅपरेशन कन्वेंशन के तहत 329 दोषियों को सजा दिलाने में सफलता पाई। जीरो टॉलरेंस की नीति से नागरिकों के बीच सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया। गैंगस्टर एक्ट के तहत 201 अपराधियों को गिरफ्तार कर 01 अरब से अधिक की संपत्तियां जब्त की गईं। जघन्य अपराधिक मामलों में त्वरित अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

2810 वाहन सीज किए गए

साइबर अपराधों से संबधित कुल 123 साइबर ठग/जालसाज अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये कुल 01 अरब 26 करोड़ 10 लाख रुपए पीड़ितों को वापस कराये गये। यातायात प्रबंधन में सुधार के लिए विभिन्न प्रमुख चौराहों पर विभिन्न नवीनतम प्रयोग करते हुये ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान किया गया। अवैध वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख से अधिक चालान और 2810 वाहन सीज किए गए।

319 अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई

गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 319 अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। शातिर अभियुक्तो के विरुद्ध एन.एस.ए. के तहत कठोरतम कार्यवाही। यूपी 112 द्वारा रिस्पांस टाइम 15 मिनट से घटा कर 10 मिनट किया गया जिससे किसी घटना या मदद में जनपदवासियों को मिली सहूलियत।

ग्राम चौपाल/आॅपरेशन सवेरा/ मॉर्निंग वॉक पुलिसिंग कर व वरिष्ठ नागरिकों घर-घर जाकर संवाद स्थापित कर दिलाया जा रहा सुरक्षा का एहसास। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यातायात नियमों, साइबर अपराधों से बचाव, फेक न्यूज व आदि प्रकार से निरन्तर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान।

पुलिस ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने वर्ष 2024 में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय कार्य किए। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के नेतृत्व और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) बबलू कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अमित वर्मा और पांचों जोन के डीसीपी पूर्वी, डीसीपी पश्चिमी, डीसीपी उत्तरी, डीसीपी मध्य, तथा डीसीपी दक्षिणी के निर्देशन में पुलिस ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया है।

329 दोषियों को सजा दिलाने में सफलता पाई

लखनऊ पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और आॅपरेशन कन्वेंशन के तहत 329 दोषियों को सजा दिलाने में सफलता पाई। गंभीर अपराधों, साइबर धोखाधड़ी, हत्या, डकैती और अपहरण जैसे मामलों में पुलिस की तत्परता और प्रतिबद्धता ने अपराधियों के मंसूबों को ध्वस्त किया। गैंगस्टर एक्ट और गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 49 मामले दर्ज करते हुए 201 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। वहीं, एक अरब से अधिक की संपत्तियां जब्त की गईं।

यातायात प्रबंधन में भी पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाए

यातायात प्रबंधन में भी पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाए। आईटी चौराहा, स्मृति वाटिका, निशातगंज पुल, और वारलेस चौराहा जैसे क्षेत्रों में यातायात सुधार के लिए नई रणनीतियां लागू की गईं। अवैध वाहनों पर कार्रवाई करते हुए लाखों चालान और 2810 वाहनों को सीज किया गया। इन प्रयासों ने शहर के ट्रैफिक संचालन को अधिक सुगम और व्यवस्थित बनाया।

अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई

वर्ष 2024 में लखनऊ पुलिस ने अपराध और अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। इन प्रयासों ने जहां अपराधियों के हौसले पस्त किए, वहीं शहरवासियों के बीच सुरक्षा का भरोसा मजबूत किया। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट एक बार फिर नये साल में नागरिकों की सुरक्षा तथा अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर चलने को कृत संकल्पित है।

वर्ष 2024 में लखनऊ पुलिस द्वारा किये गये प्रमुख सराहनीय कार्य

थाना मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा 06 घण्टे के अन्दर पत्नी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर की पती की हत्या के आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार। थाना बिजनौर पुलिस द्वारा मात्र 04 घंटे के अन्दर ट्रिपल मर्डर के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। थाना चिनहट की पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ मे 24 घंटे के भीतर बैंक चोरी का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त की मृत्यु व 04 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया।

डकैती की घटना का सफल अनावरण

थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा डिलीवरी ब्वाय का अपहरण करके हत्या करने के आरोपी 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना चिनहट व थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर डकैतों/अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। थाना चिनहट की पुलिस टीम द्वारा महिला की हत्या को दुर्घटना के स्वरूप दिखाने वाले 03 शातिर हत्यारोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

50 हजार रुपये का इनामिया गिरफ्तार

थाना गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत ताज होटल के निकट बने अंडरपास के पास बारिश से जल भराव होने तथा आने जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजकतत्वों द्वारा हुड़दंगई तथा अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां किये जाने वाले अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। थाना मडियांव पुलिस टीम द्वारा शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड से सम्बन्धित अभियोग में वांछित 50 हजार रुपये का इनामिया किया गया गिरफ्तार।

12 शातिर साइबर ठगो को किया गया गिरफ्तार

थाना पीजीआई पुलिस टीम गुमशुदा युवक के मिले नरकंकाल में हत्या के आरोपी को किया गया गिरफ्तार। सर्विलांस (डीसीपी पूर्वी) व थाना-पी0जी0आई की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा में 12 शातिर साइबर ठगो को किया गया गिरफ्तार। थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा ब्लाइंड मर्डर की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर सहअभियुक्ता को लूट के माल के साथ किया गया गिरफ्तार ।

सट्टा खिलवाने वाले 12 शातिर साइबर अभियुक्तों को दबोचा

थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा टेलीग्राम व अन्य आॅनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को सट्टा खिलवाने वाले 12 शातिर साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार। थाना तालकटोरा पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर चेन स्नैचर / अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए बन्द घरों में घुसकर चोरी करने वाले 05 शातिर चोर/नकबजन व 01 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार।

120 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

थाना चौक, थाना ठाकुरगंज व सर्विलांस/स्वाट/साइबर टीम श्रीमान पुलिस आयुक्त की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एसिड अटैक से सम्बन्धित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। थाना गाजीपुर की पुलिस टीम द्वारा थाना गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत सेवानिवृत्त आईएएस के घर में घुसकर लूटपाट कर उनकी पत्नी की हत्या कारित करने वाले शातिर हत्यारोपियों को गिरफ्तार। साइबर पुलिस टीम द्वारा एकेटीयू/बैक का फर्जी अधिकारी बनकर बैक में खाता खुलवाकर 120 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाला फर्जी बैंक अधिकारी/ मुख्य साइबर अपराधी को किया गया गिरफ्तार।

गैंगेस्टर एक्ट व एनएसए के तहत की गई कार्रवाई

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शातिर अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट के तहत 49 अभियोग पंजीकृत करते हुए 201 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गैंगेस्टर अधिनियम के तहत अन्तर्गत धारा 14(1) की कार्यवाही करते हुये- 11 वाद दर्ज किये गये, जिसमें गैंगेस्टरों द्वारा अपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गयी 01 अरब 09 करोड़ 30 लाख 27 हजार 510 रुपए /- की सम्पत्ति जब्त की गयी । इसके साथ ही गोवध अधिनियम के अन्तर्गत अपराधिक घटना में प्रयुक्त 03 वाहनों को राजकीय पक्ष में अधिहरण किया गया। इसी क्रम में जघन्य अपराध पर नियन्त्रण करने के लिए 02 अपराधियों के विरूद्ध वर्ष 2024 में एनएसए के अन्तर्गत कठोरतम कार्यवाही की गयी है।

पुरूस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई

लखनऊ कमिश्नरेट में कुल पुरूस्कार घोषित अभियोग मे 67 अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए 57 इनाम घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी। 08 अभियुक्त हाजिर आदालत हुए, 02 मृत/मारे गये, इस प्रकार कुल 67 पुरस्कार घोषित अपराधियों पर कार्यवाही की गयी है।

आॅपरेशन कन्विक्शन के तहत की गयी कार्रवाई

आॅपरेशन कन्विक्शन के तहत वर्ष 2024 में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न जोन (पूर्वी, पश्चिमी, मध्य, दक्षिण और उत्तरी) में गंभीर आपराधिक मामलों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के प्रयास किए गए। इस आॅपरेशन के अंतर्गत कुल 256 गम्भीर मामलों में कुल 329 दोषियों की सजा सुनिश्चित की गई, जिसमें 94 मामले पश्चिमी जोन, 40 मामले पूर्वी जोन, 25 मामले मध्य जोन, 47 मामले उत्तरी जोन और 50 मामले दक्षिणी जोन के हैं।

साइबर अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई

वर्ष 2024 में साइबर अपराधों से संबधित कुल 123 जालसाज/अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेजा गया व 14 बाल अपचारियों को संरक्षण गृह भेजा गया है। इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों की मदद से गुमशुदा कुल 14 नाबालिक बालकों को सकुशल बरामद करते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पीड़ितों के एक अरब 26 करोड़ 10 लाख वापस कराये गये

साइबर फ्राडस्टरों के ठगी/फ्राड के शिकार हुये पीड़ितों के कुल 01 अरब 26 करोड़ 10 लाख रुपए वापस कराये गये हैं। साइबर अपराध में प्रयुक्त 12589 संदिग्ध मोबाइल नम्बरों को बन्द कराते हुये कुल 539 संदिग्ध खातों का सत्यापन किया गया है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लटेफार्म के माध्यम व जनपद के विभिन्न निजी कार्यलयों, स्कूलों के साथ ही आम जनमानस को विभिन्न प्रमुख स्थलों पर कार्यशाला का आयोजन कर साइबर ठगी से बचने के उपाय व सतर्कता के सबंध में जागरूक किया जा रहा है।

जघन्य अपराध में की गयी कार्रवाई

वर्ष 2024 में जघन्य अपराधिक घटनाओं में त्वरित अनावरण करते हुये डकैती का 01 अभियोग में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुये शत प्रतिशत बरामदगी की गयी। लूट के कुल 14 अभियोग विभिन्न थानों पर पंजीकृत किये गये। जिनमें से कुल 13 अभियोगों का सफल अनावरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 में जनपद में हत्या के कुल 94 पंजीकृत अभियोगो में से कुल 93 का सफल अनावरण किया जा चुका है।

यातायात सम्बन्धी समस्याओं का निवारण

लखनऊ पुलिस द्वारा ट्रैफिक को सुचारू व सुगम रूप से चलाने हेतु लखनऊ में विभिन्न मार्गों पर लगने वाले जाम इत्यादि को समाप्त किये जाने हेतु यातायात पुलिस/सिविल पुलिस द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर अवैध आॅटो/टैम्पों/बस स्टैण्डों के विरूद्ध कार्यवाही,यातायात नियमो का पालन न करने वाले वाहनो के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुये, यातायात में सुधार के लिए कुछ स्थानों पर विगत दिनों नवीनतम प्रयोग यथा आईटी चौराहे स्मृति वाटिका, निशातगंज पुल व वारलेस चौराहा के पास जाम से निवारण हेतु ट्रैफिक बैरियर लगाकर काफी हद तक यातायात में सुधार किया गया।

10,04,641 वाहनों का चालान

इसके अतिरिक्त जनपद के सीमावर्ती प्रमुख स्थानों पर टैफिक पुलिस द्वारा अन्य जनपदों से आने वाले वाहनों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु प्रतिदिन ड्यूटी लगायी जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमो का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार ई-चालान/सीजर की कार्यवाही करते हुये माह जनवरी से अब तक 10,04,641 वाहनों का चालान व कुल 2,810 वाहनों को सीज किया गया है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की वर्ष 2024 में अद्वितीय उपलब्धियां

लखनऊ पुलिस ने 2024 में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, सभी प्रमुख धार्मिक त्योहार और आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए, श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सफल एवं सुरक्षित प्रबंधन, लोकसभा चुनाव के दौरान अचूक कानून व्यवस्था , 10 लाख से अधिक चालान और 6.82 करोड़ रुपये का शमन शुल्क वसूला, 125 धरना-प्रदर्शनों का कुशल और शांतिपूर्ण प्रबंधन करते हुये सम्पन्न कराया गया।

67 इनामिया अपराधियों की हुई गिरफ्तार

सात आइपीएल मैच, यूपी टी-20 लीग, ईरानी कप जैसे राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय आयोजन- एग्रो टेक इंडिया में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा, 52 फिल्मों की शूटिंग के लिए सुगम व्यवस्था और सुरक्षा प्रदान की, 67 इनामिया अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, 02 मुठभेड़ में ढेर, साइबर अपराधियों पर कार्यवाही करते हुये 01 अरब 26 करोड़ 10 लाख रुपये वापस कराए ,123 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर नकेल कसी।

पुलिस आयुक्त ने हर चुनौती का किया सामना

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने वर्ष 2024 में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और निष्पक्षता के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल करते हुए उत्कृष्टता की मिसाल पेश की। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह सेंगर के प्रभावी नेतृत्व और टीम के अडिग समर्पण ने हर चुनौती का सफलता से सामना किया। यह वर्ष कमिश्नरेट की कर्तव्यनिष्ठा, प्रतिबद्धता और जनता की सेवा में निस्वार्थ प्रयासों का साक्षी रहा। 13 जनवरी को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ अपनी स्थापना दिवस की वर्षगांठ कुछ और नये संकल्पों के साथ मनाने जा रहा है।

त्योहारों और आयोजनों में सुरक्षा का उत्कृष्ट प्रबंधन

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने मकर संक्रांति, होली, ईद-उल-फितर, बकरीद, दशहरा, दीपावली, छठ जैसे प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। श्रावण माह में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए, जिसमें सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की तैनाती शामिल थी।

विशेष आयोजनों में सुरक्षा और समर्पण

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम में लखनऊ पुलिस ने अतिथियों की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में शानदार कार्य किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी और अंतरराष्ट्रीय एग्रो टेक इंडिया 2024 जैसे बड़े आयोजनों में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई।

लोकसभा चुनाव 2024 का शांतिपूर्ण संचालन

लोकसभा चुनावों के दौरान पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने नामांकन, मतदान और मतगणना को निष्पक्षता और सुचिता के साथ संपन्न कराया। रोड शो, रैलियों, और नुक्कड़ सभाओं के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती से किसी भी अप्रिय घटना को टालने में सफलता मिली।

सड़क सुरक्षा और यातायात में सुधार

वर्ष 2024 में, लखनऊ पुलिस ने 10 लाख से अधिक चालान जारी किए और 6.82 करोड़ रुपये का शमन शुल्क वसूल किया। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो व स्कूलों आदि में कार्यशाला का आयोजन कर आम-जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

धरना-प्रदर्शन का शांतिपूर्ण प्रबंधन

वर्ष 2024 में जनपद में हुये 125 से अधिक धरना-प्रदर्शनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराते हुए लखनऊ पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखा। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता और संवाद ने पुलिस की कुशलता को दर्शाया।

धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहयोग

महापुरुषों की जयंती, दीपावली, राम जन्मभूमि कार्यक्रम, और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों के लिए पुलिस ने सुगम व्यवस्था प्रदान की। 52 फिल्मों की शूटिंग और 1,068 आॅनलाइन अनुमति का कुशल प्रबंधन भी लखनऊ पुलिस की उत्कृष्ट कार्यशैली का परिचायक है।

अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

बीसीसीआई द्वारा आयोजित 07 आइपीएल मैच, यूपी टी-20 सीजन 2, बीसीसीआई द्वारा इरानी कप का आयोजन, केडीसिंह बाबू स्टेडियम में मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल के बीच फुटबाल मैच में भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ ने पूरे सुरक्षित माहौल में खेलों का लुत्फ उठाया।

वीवीआईपी मूवमेंट और प्रतियोगी परीक्षाएं

वर्ष भर में 14196 वीवीआईपी मूवमेंट राजधानी क्षेत्र में हुए, जिनमें प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करते हुए सभी दौरे सफल रहे। साल भर में 37 प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन पूरी सुचिता पूर्ण ढंग से किया गया। जिसमें उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा और उप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं प्रमुख रहीं। संघ लोक सेवा आयोग/लोक सेवा सेवा आयोग/कर्मचारी चयन/एनटीए/ विभिन्न बैंको, संस्थानों द्वारा पूरे साल 150 परीक्षाओं का आयोजन किया गया।

संगठित अपराध पर नियंत्रण और महिला सुरक्षा में सराहनीय प्रयास

कमिश्नरेट लखनऊ ने संगठित अपराध जैसे जुआ, सट्टा, और नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 100 पिंक बूथ, 100 पिंक पेट्रोल स्कूटी, 09 टीयूवी और महिला गश्ती दलों का गठन किया गया। एंटी रोमियो स्क्वाड और महिला हेल्प डेस्क जैसी योजनाओं ने महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। मिशन शक्ति अभियान के तहत, महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी और अभद्रता रोकने में उल्लेखनीय सफलता मिली।

डिजिटल और आधुनिक पुलिसिंग

कमिश्नरेट ने डिजिटल युग को अपनाते हुए आॅनलाइन सत्यापन प्रक्रिया शुरू की, जिससे चरित्र सत्यापन में लगने वाला समय 2-3 महीने से घटकर मात्र 15 दिन रह गया। पॉलीगान और जियो-टैगिंग जैसी तकनीकी पहल ने अपराध नियंत्रण और गश्त में सुधार किया। 206 बीट क्षेत्रों की 24७7 निगरानी ने पुलिसिंग को अधिक सटीक और प्रभावी बनाया।साइबर ठगी के शिकार हुये पीड़ितों के 01 अरब 22 करोड़ 79 लाख रुपये वापस कराये गये।

कुल 1407 अभियोग पंजीकृत हुये

जनपद लखनऊ के वर्ष 2024 में साइबर अपराध में कुल 1407 अभियोग पंजीकृत हुये,जिसमें थाना साइबर क्राइम व साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 123 साइबर जालसाजों/ठगो की गिरफ्तारी करते हुये 01 अरब 22 करोड़ 79 लाख रुपये वापस कराये गये एवं लगभग 21 करोड़ 23 लाख रुपये फ्रीज कराये गये। कुल 1473 से अधिक फर्जी सोशल आईडी बन्द कराते हुये, सामाजिक सद्भाव बिगाडने वाले 612 पोस्ट हटावाये गये, इसके साथ ही करीब 14 फर्जी लोन एप को प्ले स्टोर से हटवाया गया।

सड़क पर अपराध में कमी और यातायात सुधार

पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आॅपरेशन कार-ओ-बार जैसे अभियानों से सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा सेवन और छेड़खानी जैसी समस्याओं का समाधान किया गया। यातायात के सुधार के लिए सड़क पर जाम की स्थिति में कमी लाने हेतु ठोस उपाय किए गए।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सवेरा’ योजना

आॅपरेशन सवेरा के तहत घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित कर व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर हल करने व नागरिकों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना ।

लखनऊ पुलिस की उत्कृष्टता और समर्पण को प्रतिबिंबित करती

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की योजनाबद्ध रणनीतियों और समर्पण ने लखनऊ को न केवल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाया, बल्कि यह अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना। पुलिस आयुक्त, अमरेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में वर्ष 2024 की उपरोक्त उपलब्धियां लखनऊ पुलिस की उत्कृष्टता और समर्पण को प्रतिबिंबित करती हैं।

पुलिस को देखकर गर्व का एहसास करें

13 जनवरी को होने वाली वर्षगांठ के इस मौके पर लखनऊ पुलिस अपनी इन उपलब्धियों के साथ एक नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने को तैयार है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और हर किसी को न्याय दिलाने के लिए कमिश्नरेट की जनोन्मुखी पुलिस हर क्षण तत्पर है, काफी कुछ सुधार हो चुका है और बहुत कुछ बेहतर करने के लिये निरंतर प्रयास जारी हैं, ताकि नागरिक शहर में रहने में स्वयं को सुरक्षित व पुलिस को देखकर गर्व का एहसास करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *