लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में खुदकुशी करने के मामले थमने के नाम ही नहीं ले रहे है। मंगलवार को एक छात्रा और एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। छात्रा व युवक के खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके से काेई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। फिर भी पुलिस दोनों मामले में जांच कर रही है।
अलीगढ़ क्षेत्र की रहने वाली थी छात्रा
अलीगंज थाने को मंगलवार की शाम को केजीमयू ने एक मेमो थाना स्थानीय पर लिखित दाखिल किया । जिसमें वैष्णवी उम्र करीब 18 वर्ष पुत्री किशोर निवासी सेक्टर-डी थाना अलीगंज को इस अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर तत्काल महिला उप-निरीक्षक अनामिका सिंह चौहान थाना अलीगंज द्वारा परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भर शव को मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों के उड़ गए होश
प्रथम दृष्टया परिजनों के द्वारा जानकारी हुयी कि मृतका वैष्णवी उपरोक्त ने घर में कमरे में दरवाजे के ऊपर बनी खिड़की में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आनन-फानन में परिजन कमरे में दाखिल हुए और फंदे से लटकी छात्रा को नीचे उतारा। इसके परिजनों द्वारा इलाज के लिए केजीमयू लखनऊ लाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा वैष्णवी राजपूत उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया। छात्रा के माैत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
महिला ने पति के फांसी लगाने की पुलिस को दी सूचना
महरूनिशा पत्नी मो. इस्लाम निवासी राधे का खेत किराये का मकान थाना सआदतगंज लखनऊ ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी जिसमें मंगलवार की शाम को उनके पति मो. इस्लाम पुत्र बच्चन उम्र करीब 48 वर्ष द्वारा कमरे का दरवाजा बंद कर के छत के पंखे से दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस सूचना पर तत्काल उप-निरीक्षक रजत कटियार थाना सआदतगंज द्वारा परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भर शव को मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।