कानपुर। जिले में एक चार साल की बच्ची डिजिटल रेप (प्राइवेट पार्ट में छेड़छाड़) का शिकार हुई है। स्कूल के म्यूजिक टीचर ने एलकेजी की छात्रा के साथ इन घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। आरोपित बीते एक सप्ताह से लगातार घटना को अंजाम दे रहा था। बच्ची को दर्द होने पर परिजनों को जानकारी हुई। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना केडीएमए लॉलीपॉप स्कूल का है।
केडीएमए लॉलीपॉप स्कूल में एलकेजी की है छात्रा
नौबस्ता के बसंत बिहार इलाके में रहने वाले परिजनों ने बताया कि उनकी 4 साल की बच्ची गुजैनी स्थित केडीएमए लॉलीपॉप स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। दो दिन पूर्व मासूम ने अपनी मां से बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। पहले तो उन्हें लगा कि किसी तरह का कोई इंफेक्शन होगा लेकिन जब वह लगातार दर्द में परेशान रहने लगी और उसके पेट में भी दर्द होने लगा।
सर उसे बुलाकर करते हैं गंदी हरकत
तब जाकर मासूम की मां ने पूछा तो उसने बताया कि स्कूल के म्यूजिक टीचर अनुपम पाण्डेय उसके साथ बैड टच करते हैं। जिससे उसको काफी दर्द होता है। एक दिन तो ब्लीडिंग भी हुई थी। आगे उसने बताया कि अनुपम सर मुझे अपने पास बुलाकर गंदी हरकत करते हैं और जब मैं मना करती हूं। तो मुझे पीटने की बात बोलकर डराते हैं। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने आरोपित को गोविंद नगर स्थित उसके घर से पकड़कर गुजैनी लाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
म्यूजिक टीचर अनुपम पाण्डेय के खिलाफ दी गयी तहरीर
पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पीड़ित परिजनों द्वारा गुजैनी थाने में आरोपित म्यूजिक टीचर अनुपम पाण्डेय के खिलाफ दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।