लखनऊ । यूपी में सोमवार का दिन जमीन विवाद के नाम रहा है। बाराबंकी, हमीरपुर, सुलतानपुर, आजमगढ़ और झांसी में जमीन के विवाद में पांच की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं। ज्यादातार विवादों में भाई-भाई और पिता के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। सभी मौते रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली है। पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जमीन के विवाद में भाई ने की बड़े भाई की फावड़े से हत्या
बता दें कि यूपी के बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में सगे भाई ने ही अपने बड़े भाई की फावड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छोटे भाई परशुराम ने अपने बड़े भाई पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोनों भाई अक्सर जमीन के विवाद को लेकर लड़ते थे
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाई अक्सर जमीन के विवाद को लेकर लड़ते थे। मंगलवार को जब घर से सामने पड़ी ईटों को बड़े भाई ने हटाने का काम शुरू किया तो छोटे भाई का गुस्सा फूट पड़ा। उसने फावड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच पड़ताल की है। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। लोग जमीन के विवाद के चलते हुई हत्या को लेकर हैरान हैं। पुलिस की टीमें आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकाानों पर छापेमारी कर रही हैं।
जमीन विवाद में भाइयों में चली गोली, एक की मौत
यूपी के हमीरपुर में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को भाइयों के मध्य जमकर गोलियां चलने से एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत में पिता पुत्र को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पाकर पंहुचे सीओ सदर व थानाध्यक्ष ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
सगे भाई आलोक पालीवाल से जमीनी विवाद चल रहा
जानकारी के मुताबिक टिंकू उर्फ राहुल पालीवाल का उसके सगे भाई आलोक पालीवाल से जमीनी विवाद चल रहा है। टिंकू पालीवाल के निजी नलकूप में फूल सिंह प्रजापति निवासी नरजिता थाना जसपुरा जनपद बांदा रहता था। टिंकू ने सीओ सदर राजेश कमल को बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे वह जब अपने पुत्र आयुष पालीवाल(18) व नौकर फूल सिंह के साथ खेत में फसल देखने जा रहा था। तभी घात लगाकर सगे भाई आलोक पालीवाल, संजय पालीवाल, अजय पालीवाल, पियूष पालीवाल, पुनीत पालीवाल व इस्लाम खान सहित आठ दस लोगों ने हमला बोलकर जमकर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
घायल ने भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया
इससे उसके नौकर फूल सिंह की मौके पर मौत हो गई और वह स्वयं अपने पुत्र आयुष के साथ घायल हो गए। सूचना पर घायल टिंकू पालीवाल व आयुष को पीएचसी सुमेरपुर लाया गया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर सीओ सदर राजेश कमल व थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों से पूछताछ की है। जिस पर घायल ने भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सुलतानपुर में सम्पत्ति के विवाद में बेटों ने कर दी पिता की हत्या
सुलतानपुर के नगर कोतवाली के हनीफ नगर में मंगलवार को बेटों ने सम्पत्ति के विवाद में बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि हनीफ नगर निवासी अब्दुल हमीद (70) बिजली विभाग से सेवानिवृत्त थे। उनके पुत्रों ने ही आज उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी है।
अब्दुल हमीद की दो पत्नियां थी
इस सम्बन्ध में परिजनों की ओर से जो तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। प्रथम दृष्टया लोगों से यह पता चला है कि अब्दुल हमीद की दो पत्नियां थी। दोनों पत्नियों से दो लड़के थे, जिनमें आपस में सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसी कारण पुत्रों ने उनकी हत्या कर दी है।
आजमगढ़ में भूमि विवाद को लेकर युवक की पीट-पीट कर हत्या
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र गालिबपुर में बीती रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी लालू 39 वर्ष पुत्र ससेनु का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमें पट्टीदारों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
विपक्षियों ने लालू को जमकर लात घूसों से मारा-पीटा
इसी बात को लेकर सोमवार की रात करीब 12 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया। विपक्षियों ने लालू को जमकर लात घूसों से मारा-पीटा। इस दौरान लालू के घर पर कोई मौजूद नहीं था। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझकर शांत कराया कि इसी बीच लालू की मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक लालू की पत्नी को मिली तो वह भी अपने बच्चों संग रात में घर पहुंच गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत डायल 112 पर की। सूचना मिलते ही पवई थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पानी के विवाद में चाचा की हत्या, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूपी के झांसी में रिश्तों को शर्मसार करते थाना लहचूरा के खरकामाफ गांव में फसल की सिंचाई को लेकर हुए विवाद में भतीजों ने चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के जाम लगाने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। सोमवार की देर रात पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद से आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
खेत की सिंचाई कर रहा था गोविंद दास
खरकामाफ निवासी गोविंद दास(58) रविवार की दोपहर में खेत की सिंचाई कर रहा था। बगल में उसके भाई रामदास का भी खेत है। इस दौरान गोविंद का भतीजों मनोज और नीरज से विवाद हो गया। मनोज बीडीसी सदस्य हैं। दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज होने लगी। शाम पांच बजे गोविंद खेत से अकेले लौट रहे थे। कछरा वाली गली के मोबाइल टावर के पास लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर खड़े मनोज और नीरज ने उनको घेर लिया। इसी दौरान वहां ग्राम प्रधान अखिलेश राय भी जा पहुंचा था। इन लोगों ने गोविंद पर हमला कर दिया।
गोविंद लहूलुहान जमीन पर गिर पड़ा
शोरगुल सुनकर गोविंद की पत्नी समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। यह देख आरोपित वहां से भाग गए। गोविंद लहूलुहान जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर सीओ लक्ष्मीकांत गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां से परिजन उनको लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां उनकी मौत हो गई। उनके शव को लेकर नाराज परिजनों ने चक्का जाम कर दिया।
परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
परिजन शव लेकर झांसी-कानपुर हाईवे पहुंच गए और शव रखकर जाम लगा दिया लेकिन थोड़ी ही देर में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी रामवीर सिंह कई थानों की पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम गोविंद की पत्नी शीला अहिरवार की तहरीर पर लहचूरा पुलिस ने भतीजा और बीडीसी सदस्य मनोज, नीरज और खरकामाफ के ग्राम प्रधान अखिलेश राय सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।