लखनऊ । कानपुर के हरबंस मोहाल क्षेत्र के गड़रिया मोहाल में शनिवार देर शाम एक युवक अपनी मंगेतर काे गोली मारकर मौके से भाग निकला। दोनों दो साल से शादी करे बिना साथ में रह रहे थे।हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे में भागता हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

दो साल पहले युवती के पति की मौत हो चुकी थी

मूलरूप से शुक्लागंज में रहने वाला आरोपित अजय मिश्रा पी रोड स्थित बाबा बरखण्डेश्वर मंदिर में पुजारी था। मंदिर में चोरी करने के आरोप में उसे वहां से निकाल दिया गया था और करीब आठ महीने से वह हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के गड़रिया मोहाल इलाके में एक किराए के मकान में रहता था। उसका पत्नी से तलाक केस कोर्ट में चल रहा है। इस बीच चमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय युवती के सम्पर्क में आया और वह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। दो साल पहले युवती के पति की मौत हो चुकी थी। इसलिए वह अपने दो साल के बेटे के साथ अपने मायके में ही रहती थी और अगले महीने यानी फरवरी में दोनों की शादी भी होनी थी।

कमरा खाली करने की चेतावनी भी दी थी

मकान मालिक ने बताया कि शनिवार प्रिया सप्ताह में कई बार अजय से मिलने आती थी और दोनों में खूब झगड़ा भी होता था। इसलिए उन्होंने कमरा खाली करने की चेतावनी भी दी थी। शनिवार देर शाम भी प्रिया अजय से मिलने आई थी। दोनों झगड़ा कर रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज़ आयी जब उन्होंने जाकर देखा तो प्रिया खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी और आरोपित अजय मौके से भाग गया था। घटना काे लेकर पुलिस काे सूचित किया गया।

फॉरेंसिक टीम ने कई अहम साक्ष्य जुटाए

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपित भागता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उसने ऐसा क्यों किया अभी इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। मृतका के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *