महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अलीनगर गांव में गांव में ही रहने वाली एक बच्ची का शव गांव में स्थित तालाब में उतराता हुआ मिला है । आपको बता दें कि यह बच्ची 24 घंटे पहले से लापता थी और परिजनों द्वारा इसकी खोज की जा रही थी। बच्ची की लाश मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
परिजनों द्वारा बच्ची के हत्या की आशंका जताई जा रही
दरअसल बहराइच जनपद के थाना नवाबगंज अंतर्गत अलीनगर गांव में गांव की ही रहने वाली कक्षा नर्सरी की छात्रा मासूम आशिया की लाश गांव में स्थित तालाब में बरामद हुई है। परिजनों द्वारा बच्ची के हत्या की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें की 24 घंटे पहले से यह बच्ची लापता थी परिजनों द्वारा इसकी खोज की जा रही थी। बच्ची के माता-पिता द्वारा रिश्तेदारों और सगे संबंधियों सहित पूरे गांव में बच्ची को तलाशा गया लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली।
शौच के लिए गांव वाले निकले तो तालाब में दिखा शव
आज तड़के ही जब गांव वाले शौच केलिए गांव में स्थित तालाब के पास पहुंचे तो गांव वालों को किसी की लाश उतराती हुई दिखाई दी ।लाश को जब बाहर निकलवाया गया और पहचान की गई तो लाश की पहचान 4 वर्षीय आशिया निवासी अलीनगर के रूप में हुई। इस बात की सूचना आशिया के घर वालों को दी गई जिसको सुनकर आशिया के परिजनों में कोहराम मच गया आनन-फानन में परिजन तालाब के पास दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आशिया के शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है जहां आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बात पुलिस द्वारा की जा रही है।