लखनऊ। यूपी के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रैक्टर और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ट्रैक्टर और बोलेरो में हुई भिड़ंत, चार की मौत

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मौनी अमावस्या स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की महिला समेत चार सदस्यों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। मामला भदोखर थाना इलाके में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास के पास का है।

मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकुंभ जा रहा था

यहां लखनऊ के तेलीबाग निवासी एक परिवार बोलेरो में सवार होकर बुधवार को होने वाले मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकुंभ जा रहा था। मंगलवार तड़के मुंशीगंज में कान्हा ढाबा के पास बोलेरो की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रैक्टर सवार मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया।

बोलेरो में सवार कुल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया

तभी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बोलेरो में सवार कुल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, इनमें से तीन को मृत लाया गया था। तीन अन्य घायलों में से एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक बालक समेत दो का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। हादसे में कुल चार लोगों की मौत की सूचना है। परिजन लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्ट, दो की मौत

आगरा-जयपुर हाईवे पर मंडी गुड़ के समीप महाकुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार के कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया है कि स्कॉर्पियो पहले गाय से टकराई। इसके बाद हाईवे किनारे लगे पोल में जा घुसी। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्कॉर्पियो सवार घायल लोगों को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान के रहने वाले मृतक

पुलिस ने स्कॉर्पियो कार में फंसे ओकाराम पुत्र राजाराम, बाबूलाल पुत्र ओका, दिनेश पुत्र पक्का राम, विजय राज पुत्र राजा, ओटाराम पुत्र पक्का, हनुमाना राम पुत्र नैना निवासी गण जालोर राजस्थान को बमुश्किल बाहर निकाला। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां से ओटाराम और हनुमान की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में उन दोनों की मौत हो गई।

देवरिया में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार चार युवकों की मौत

देवरिया के भटनी के नोनापार गांव के सामने सोमवार की शाम ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वह नोनापार चौराहे पर किसी काम से जा रहे थे, तभी ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। भटनी के भरहेचौरा गांव के खैरा टोला निवासी कुंज बिहारी राजभर (75) खेती किसानी करते थे।

जल्दी पहुंचने की चाह में ट्रेन की चपेट में आ गए

सोमवार की शाम वह सब्जी व अन्य जरूरी सामान खरीदने नोनापार चौराहे पर जा रही थे। नोनापार रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग के पास वह ट्रैक पार जल्दी पहुंचने की चाह में ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन जाने के बाद गेटमैन ने इसकी जानकारी भटनी स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। लोगों से पूछताछ के बाद मृतक के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान की। घटना की जानकारी पर भरहेचौरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *