महाकुम्भ नगर/अयोध्या। महाकुम्भ के द्वितीय अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए उमड़ने वाली करोड़ों की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी प्रयागराज ने आदेश जारी किया है।
सभी स्कूल संचालकों को इसका करना होगा पालन
जिलाधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय एवं समस्त बोर्ड से मान्यता , सहायता प्राप्त, अंग्रेजी , हिन्दी माध्यम के विद्यालयो में 28, 29 एवं 30 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। इस आदेश का कठोरता से पालन कराने का आदेश किया गया है। चूंकि मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए उक्त कदम उठाया गया है। इसका पालन न करने वाले स्कूल संचालकों की खैर नहीं है।
अयोध्या : 5 फरवरी तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद
महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत अयोध्या में लाखों संख्या श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए अयोध्या धाम परिक्षेत्र व पूरा ब्लॉक के निगम के विस्तारित क्षेत्र के स्कूल 5 फरवरी तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगें। इस संदर्भ में रविवार को जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी व संगम स्नान के उपरांत लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।
रामलला के दर्शन को बड़ी संख्या में पहुंच श्रद्धालु
भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम व पूरा ब्लॉक के निगम विस्तारित क्षेत्र में सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूल 5 फरवरी तक बंद रहेंगे।महाकुंभ के चलते श्रीराम दरबार में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। कुंभ मेले से लौटने वाले लोग यहां नए मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हनुमानगढ़ी और राम मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भीड़ है। हर जगह चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है और कहीं कोई समस्या नहीं है।