लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को मौजूदा वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। बजट का आकार 17 हजार 865.72 करोड़ रुपये का है। मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का यह 2.42 प्रतिशत है। इस अनुपूरक में 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव हैं। बाकी की धनराशि प्रदेश में संचालित पुरानी योजनाओं के लिए प्रावधान किया गया है। मूल बजट के साथ दाेनाें अनुपूरक काे मिलाकर उत्तर प्रदेश सरकार का माैजूदा वित्तीय वर्ष का सात लाख 66 हजार 513 कराेड़ पहुंच गया है।
पेयजल को लेकर सपा विधायक ने सरकार को घेरा
जौनपुर के मछलीशहर से सपा विधायक रागिनी ने पेयजल को लेकर सरकार को घेरा। सवाल पूछा कि क्या जनता को हैंडपंप उपलब्ध कराए जाएंगे। आज स्थिति यह है कि सरकार अपने मंत्रियों की नहीं सुन रही, वहीं ठेकेदार, अधिकारियों की नहीं सुन रहे हैं। ऐसे में लोगों को शुद्ध पेयजल कैसे मिलेगा?।
महिला उत्पीड़न का सदन में गूंजा मुद्दा
सदन में विपक्ष ने महिला उत्पीड़न और सुरक्षा का मुद्दा उठाया। कहा कि एनसीआरबी और सरकार के आंकड़ों में काफी हेर फेर हैं। सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए विचार करना चाहिए। अपराधियों के हौसले बुंलद नजर आते हैं। सरकार की तरफ से मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने आंकड़ों को रखते हुए सरकार की नीतियों और महिला सुरक्षा पर किए जा रहे कार्यों को बताया।
विधानसभा अध्यक्ष ने तेज प्रताप यादव को दिलाई शपथ
उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को करहल सीट से नवनिर्वाचित विधायक तेज प्रताप यादव को विधान सभा सदस्यता की शपथ दिलाई। तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की है। शपथ लेने के बाद तेज प्रताप यादव विधानसभा की कार्यवाही में पहली बार शामिल हुए हैं। यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश करेगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेंगे।