लखनऊ । अपराध व खुदकुशी की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहे है लेकिन इसके बाद भी इस पर अकुंश नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को बहाइच में ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला ने जान दे दी तो प्रयागराज में रेलवे ट्रैक पर किशोर व किशोरी का शव मिला। वहीं रामपुर में दो लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।

बहराइच में ट्रेन से कटी महिला

बहराइच जिले में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली दरअसल जरवल रोड बस स्टॉप के निकट रेलवे फाटक पर 35 वर्षीया महिला ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला की पहचान कराने के प्रयास में जुटी है। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ-गोरखपुर रेल मार्ग पर जरवल रोड बस स्टॉप के निकट लखनऊ से बहराइच जाने वाले सड़क मार्ग पर 296 A रेल फाटक पर 9:18 पर आप लाइन पर ऐशबाग इंटरसिटी 15069 लखनऊ जा रही थी।

महिला की पहचान करने में जुटी पुलिस

सोमवार सुबह महिला फाटक बंद होने के बावजूद पहले बहराइच की ओर गई। उसके बाद अपलाइन पर आ रही ट्रेन के आगे कूद गई। जिससे महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि जानबूझकर महिला ट्रेन के आगे गई। सूचना पर जरवल रोड थाने के उपनिरक्षक अनिरुद्ध यादव, उपनिरीक्षक दिलीप दुबे महिला सिपाही कोमल गुप्ता, व्यास मुनि वर्मा, सिद्धार्थ यादव, अमित ने पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने महिला की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जरवल रोड पुलिस की सूचना पर जीआरपी गोंडा शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।

प्रयागराज: रेलवे ट्रैक पर पाये गये किशोर व किशोरी के शव

माण्डा थाना क्षेत्र में चिलबिला गांव के समीप सोमवार भोर में रेलवे ट्रैक पर किशोर एवं किशोरी का शव पाया गया। पुलिस कहना है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विवेक सिंह यादव ने बताया कि मांडा थाना क्षेत्र में चिलबिला गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक ही गांव रहने वाले किशोर एवं किशोरी का शव पाया गया। दोनों की पहचान डेगुरपुर निवासी आंचल और तस्लीम के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ग्यारहवीं के छात्र

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ग्यारहवीं के छात्र हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार से पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई परिवार से तहरीर मिलने के बाद की जाएगी।सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच कुछ दिनों से प्रेम संबंध था लेकिन दोनों के परिवार को यह मंजूर नहीं था, जिससे दोनों ने ट्रेन से कटकर जान दे दिया। लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पायी है।

रामपुर में खून से लथपथ मिले दो लोगों के शव, हत्या की आशंका

रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो लोगों के शव सोमवार को खून से लथपथ मिले। पुलिस ने प्राथमिक जांच में दोनों की हत्या की आशंका जतायी है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस का पूरा अमला मौजूद है और आगे की कार्यवाही में जुटा है।पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने प्राथमिक जांच के आधार पर हत्या के पीछे रंजिश या लूट की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

डंडों से पीटकर कर दी गई हत्या

अहमदनगर जागीर गांव का रहने वाला फरजंद (50) की रामपुर बरेली हाइवे के किनारें पंक्चर जोड़ने की दुकान है। दुकान के पास ही बने एक वर्कशाप में राजद्वारा निवासी ताहिर (45) चौकीदारी करता था। फरजंद रात में दुकान पर ही चारपाई में सो जाता था। रविवार रात को दोनों सो रहे थे। इसी दौरान किसी ने दोनों की हत्या कर दी। सोमवार सुबह फरजंद का बेटा दुकान खोलने पहुंचा तो वहां पिता और चाैकीदार का लहूलुहान शव देखकर उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों की हत्या डंडों से पीटकर की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *