लखनऊ। प्रदेश के करोड़ों नागरिकों को यूपी 112 की विभिन्न सेवाओं के बारे में जागरूक करने के लिए ‘एक पहल’ अभियान के अंतर्गत ‘संवाद श्रृंखला-4’ का आयोजन सोमवार को हुआ। पूर्वांचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ संस्थान के शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी 112 के अधिकारियों ने आह्वान किया कि अपने साथ साथ दूसरों की मदद के लिए आगे आएं और आपात सहायता के लिए यूपी 112 मिलाएं।

सजग नागरिक, सुरक्षित प्रदेश

कार्यक्रम का शुभारम्भ में पुलिस अधिकारियों द्वारा ‘एक पहल’ के उद्देश्य को बताते हुए सभी को 112 की सेवाओं के बारे में जागरूक किया | कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को 112 की सेवाओं से जागरूक करते हुए सजग शहरी बनाना है। इस मौके पर विद्यार्थियों को बताया गया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो उसे अनदेखा न करें, इसकी जानकारी तत्काल यूपी 112 को दें। आप का एक छोटा सा प्रयास किसी बड़ी घटना को रोकने में सहायक होगा। यूपी 112 ऐसे जागरूक नागरिकों को समय समय पर सम्मानित भी करता है।

समस्याएं अनेक, नंबर सिर्फ एक

यूपी-112 पर कॉल कर के सिर्फ पुलिस सहायता ही नहीं बल्कि आग लगने, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, ट्रेन में भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकते है। यूपी-112 का फायर, एम्बुलेंस, SDRF, जीआरपी सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ एकीकरण के बाद नागरिकों के लिए मदद का दायरा और बढ़ गया है।

गोपनीय रहती है कॉलर की पहचान

यूपी 112 मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह ने बताया कि सहायता के लिए कॉल करने वाले नागरिक का नाम, पता, फोन नंबर सहित सभी जानकारी गुप्त रखी जाती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने साथ साथ दूसरों की मदद के लिए भी बेझिझक आगे आएं और यूपी 112 पर कॉल मिलाएं। गौरतलब है कि ‘एक पहल’ अभियान का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक द्वारा किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक जनपद में नागरिकों को यूपी 112 की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *