लखनऊ । यूपी में ठंड शुरू होते ही सड़क हादसों का दौर शुरू हो गया है। जबकि सड़क हादसे को रोकने के लिए यातायात विभाग द्वारा तमाम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। मंगलवार की रात बांदा और एटा में भीषण सड़क हादसे में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि बागपत में एक युवक ही हादसे में जान चली गई। पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बांदा में अज्ञात वाहन की चपेट में आया ऑटो, तीन की गई जान

बांदा जनपद के गिरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहण्ड बिलगांव लिंक रोड पर मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में सीएनजी ऑटो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इसमें ऑटो चालक सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। उसे उपचार के लिए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है। मृतकों में एक 12 साल का बालक भी शामिल है।

ऑटो खुरहण्ड बिलगांव लिंक रोड पर जा रहा था

गिरवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को एक सीएनजी ऑटो खुरहण्ड बिलगांव लिंक रोड पर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

डॉक्टर ने देखते ही ड्राइवर सहित तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में प्रदीप कुमार सिंह (29), अमित (12) व सिद्धू शामिल हैं। इनके अलावा रामसनेही नाम का व्यक्ति भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी लोग बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिस्टा बिलगांव के रहने वाले हैं।

गंभीर रूप से चार घायल, अस्पताल में भर्ती

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि रात में सीएनजी ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर डायल 112 और खुरहण्ड पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल चारों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इनमें से तीन व्यक्तियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

एटा में कार और ट्रक में आमने-सामने से भिड़ंत, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला। अवागढ़ से एटा की ओर आ रही कार की ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह कुचल गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक इस कदर कुचल गए कि सड़क पर खून ही खून बिखर गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवकों के शवों को कार से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये हादसा आगरा रोड़ पर गदनपुर के पास हुआ

ये हादसा आगरा रोड़ पर गदनपुर के पास हुआ। बताया गया है कि नगला समन के रहने वाले अनूप अपने मित्र एकेश निवासी जिटौली और अमित निवासी नगला रमिया के साथ कार से अवागढ़ की ओर से एटा आ रहे थे। गदनपुर के पास एटा की ओर से आ रहे ट्रक में उनकी कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर थाना अवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया

पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद घरवालों को सूचना दे दी। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों के बारे में जानकारी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि जिस जगह ये हादसा हुआ वहां पर एक सकरा पुल है। इसके साथ ही रोड भी सिंगल लेन है। वहीं कार की रफ्तार भी अधिक थी, जिसके चलते इतनी भीषण टक्कर हुई।

दो बाइकों की भिडंत में खेकडा के युवक की मौत

बागपत जनपद के बागपत मेरठ रोड़ पर गन्ना मिल के पास हादसे में एक बाईक चालक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा बाईक चालक अस्पताल में भर्ती है। मरने वाला खेकड़ा कस्बे का रहने वाला है।मंगलवार की रात्री खेकड़ा कस्बा निवासी तुषार शर्मा मीतली गांव से खेकड़ा के लिये लौट रहा था। जैसे ही वह गन्ना मिल के पास पहुंचा सामने से आ रही एक बाईक उसकी बुलट से टकरा गयी।

तेज लाइट में दोनों बाइक चालकों को बिगड़ा बैलेंस

इस भिडंत में दोनों चालक घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों को घायलों को अस्पाल में भर्ती कराया, जिसमें खेकड़ा निवासी तुषार शर्मा को मृत घोषित कर गिया। जबकि बागपत कस्बा निवासी अंबुज घायल हैै और उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है यह हादसा वनवे के कारण हुआ है। हाईवे पर सामने की तेज लाईट से दोनो बाईक चालको का बैलंस बिगड़ गया और दोनो आपस में टकरा गये।घटना में तुषार की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *