लखनऊ । राजधानी में एटीएम मशीन में पट्टी लगाकर भोली भाली जनता का पैसा चोरी वाले गैंग का विभूतिखंड पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एटीएम कार्ड , कैश, ब्लेड व चार पहिया वाहन बरामद किया है। इनकी तलाश में पुलिस पिछले एक माह से लगी थी, अब जाकर इन्हें गिरफ्तार करने में सफल हो पायी। पूछताछ अभियुक्तों ने बताया कि अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए यह काम करते रहे।

घटना के अनावरण के लिए गठित की गई थी दो टीमें

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि 23 अक्टूबर को आईसीआईसीआई बैंक के प्रबन्धक/वादी मुकदमा गौरव महेन्द्र पुत्र पीएन महेन्द्र द्वारा 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आईसीआईसीआई बैंक, Más información ग्राहकों द्वारा निकाले जा रहे पैसे को बाधित करने व बाद में ग्राहकों के पैसों को चोरी करने Más información मु.अ.सं. 0371/2024 धारा 305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ.नि. अमरीश कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा 02 टीमें गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये।

सीसीटीवी फुटेज के सहारे अभियुक्तों को दबोचा

सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार शातिर अभियुक्तगण जितेन्द्र, राजेश, हिमांशु, सैफ, अजय उपरोक्त को सहारा रेलवे ट्रैक के पास थाना क्षेत्र 20.12.2024 को किया तथा उनके कब्जे से 39 अदद एटीएम कार्ड, नगद 24000/- रुपये, तथा घटना में प्रयुक्त 11 कटी हुई प्लास्टिक पट्टी, 01 अदद ब्लेड व 01 अदद Más información sobre UP72BJ1362 बरामद किया गया। फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 3(5)/317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।

इनके अपराध का तरीका व व्यवसाय

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मौका देख एटीएम मशीन में छेड़खानी कर कैश निकालने के स्थान पर पहले से ही एक पट्टी लगाकर एटीएम मशीन के आसपास खड़े होकर नजर रखते हैं । जैसे ही एटीएम मशीन में कोई व्यक्ति पैसा निकालता है उनका पैसा उस पट्टी पे रुक जाता है। जब वह परेशान होकर चले जाते हैं तो मौका देख लगायी गयी पट्टी को हम लोगों द्वारा हटाकर पैसा चोरी कर फरार हो जाते हैं। मिले पैसों से अपने शौक पूरा करते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य थाना/इकाई व जनपद से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *