लखनऊ। पुलिस आयुक्त द्वारा संगोष्ठी सदन, रिजर्व पुलिस लाइन, लखनऊ में सैनिक सम्मेलन किया गया। जिसमें हाइब्रिड मोड पर जनपद के सभी थानों व कार्यालयों को जोड़ा गया। सम्मेलन में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस उपायुक्त (अपराध) एवं समस्त जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त, परिवहन शाखा, सवार पुलिस, रेडियो शाखा, निरीक्षक सीसीटीएनएस, आरटीसी, शस्त्रागार शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, अग्निशमन शाखा, अभिसूचना शाखा, यूपी-112 के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, एवं हाइब्रिड मोड पर सभी थानों व विभिन्न शाखाओं से 1150 अधिकारी/कर्मचारी आनलाइन उपस्थित रहे।

पुलिस आयुक्त द्वारा सम्बन्धित को आदेशित किया
पुलिस आयुक्त द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों में से पांच पुलिस जवान द्वारा अपनी-अपनी समस्या रखी गयी। एवं 8 पुलिस जवान द्वारा हाइब्रिड मोड पर अपनी-अपनी समस्या बताई गयी है। जिसके निस्तारण के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा सम्बन्धित को आदेशित किया गया है। साथ ही साथ वार्षिक मन्तव्य लिखे जाने, नामिनी परिवर्तन की समस्या को दूर करने, वेतन संशोधन, वेतन मिलान, टीए डीए बिलों का भुगतान आदि समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया गया है।
निस्तारण पुलिस ग्रीवान्स सेल का किया गठन

चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवारीजनों के समुचित इलाज के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना 5,00,000/-(पांच लाख रुपए मात्र) का पंजीकरण के लिए बताया गया है। साथ ही पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण पुलिस ग्रीवान्स सेल का गठन किया गया है, जिसका सीयूजी नं- 7839861351 है।
भोर गश्त विजिवलिटी बनाए रखने पर जोर दिया गया
पुलिस आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री प्राथमिकता के आधार पर मॉर्निंग वाक व भोर गश्त विजिवलिटी बनाए रखने पर जोर दिया गया। चैन स्नैचिंग व चोरी तथा अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, साथ ही साथ आदेशित किया गया है कि सभी पुलिस उपायुक्त अपने-2 जोन में प्रतिमाह सैनिक सम्मेलन का आयोजन करेंगे। एवं समस्याओं का निस्तारण कर 07 दिवस के अन्दर आख्या प्रस्तुत करेंगे। यातायात प्रबन्धन सुदृढ़ बनाए रखने तथा समय-समय पर वाहन चेकिंग कर यातायात नियमों का पालन करायें, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
