मीरजापुर/श्रीवास्ती। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में शनिवार की देर शाम हादसे में पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। बुआ के घर से लौटकर बोलेरो के पीछे खड़े बालक साबिर को चालक द्वारा गाड़ी पीछे करते समय वाहन के पहिया से कुचल गया।
बहन जरीना के घर एक कार्यक्रम में गए थे
सोनगढ़ा गांव के मंजूर अली अपने परिवार के साथ बोलेरो से प्रयागराज के भारतगंज स्थित बहन जरीना के घर एक कार्यक्रम में गए थे। वापस लौटने पर बोलेरो चालक ने गाड़ी पीछे करते समय ध्यान नहीं दिया, जिससे बालक वाहन के नीचे आ गया। गंभीर रूप से घायल बालक को परिजन तुरंत पीएचसी हलिया ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पीएचसी प्रभारी डॉ. विवेक खरे के अनुसार सिर में गंभीर चोट लगने से बालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में मातम छा गया है।
श्रावती: सड़क हादसे में पांच की माैत, 6 घायल
श्रावस्ती जिले में थाना इकौना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के पास कार और टैम्पो में टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं। सभी को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार और टैंपो हाई-वे के किनारे गड्ढे में गिर गए।इकौना थाना प्रभारी अश्वनी कुमार दुबे ने हादसे में पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। मरने वालों में श्रावस्ती के पांडेयपुरवा निवासी लल्लन(44), प्रयागपुर निवासी रफीक(40), बरई निवासी ननके यादव (30) मोहम्मदापुर निवासी अयोध्या प्रसाद (60) और बहराइच के मुरलीधर के रूप में हुई है। सभी टैम्पो में सवार थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
हादसे में जो छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमे सूबेदार, नागेश्वर प्रसाद, शाकिराबानो, विजय चौधरी, सोहराब, और शिवराम है। सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि अपनी कार (यूपी51 एआर3596) बनवाने के लिए विजय चौधरी बहराइच आया था। उसके साथ सोहराब (42) भी था। इकौना के मोहनीपुर के पास टैम्पो में कार की टक्कर होने के बाद दोनों वाहन सड़क किनाने गड्ढे में जा गिरे। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।