संभल। उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली मीटर में गड़बड़ी और बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी है। बिजली विभाग की टीम को धमकाने के आरोप में सांसद बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है।
बिजली मीटर का लोड निर्धारित लोड से अधिक था
अधीक्षण अभियंता गुप्ता ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि बिजली विभाग की एक टीम पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ सपा सांसद बर्क के आवास पर दोपहर को पहुंची। टीम ने घर का लोड और घर में लगे विद्युत उपकरणों को चेक किया तो उसमें कई अनियमितताएं मिलीं। सांसद के आवास के मीटर की रीडिंग, एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की भी जांच की गयी। बिजली मीटर का लोड निर्धारित लोड से अधिक था।
पुराना मीटर सील करने के बाद स्मार्ट मीटर लगा दिया गया
यह सीधे-सीधे बिजली चोरी का मामला है। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली थी। गुप्ता ने बताया कि सांसद बर्क के आवास से पुराना मीटर उतारकर सील कर दिया गया है। लैब भेजकर उसकी जांच कराई जाएगी। जांच में यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। अभियंता ने बताया कि पुराना मीटर सील करने के बाद स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है।
सपा सांसद बर्क के पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस एफआईआर में सांसद के पिता पर आरोप है कि बिजली विभाग की टीम उनके घर पर जब जांच करने पहुंची तो उन्होंने टीम को धमकाया। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग को समाजवादी पार्टी के सांसद के घर में बिजली कनेक्शन में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। विभाग ने जानकारी दी थी कि बर्क के घर में दो बिजली कनेक्शन हैं। उसी की पड़ताल में बिजली विभाग की टीम उनके घर गयी थी।