लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को स्कैनिंग के दौरान कोरियर में एक माह के बच्चे की लाश मिली है। कार्गों स्टॉफ ने कोरियर करने आये एजेंट को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर कोरियर भेजे जाने वाले सामान की टीम जांच कर रही थी। इस दौरान स्कैनिंग के दौरान एक डिब्बे में बीप की आवाज सुनाई दी।
इंडिगो की फ्लाइ 6ई2238 से इसकी बुकिंग थी
शक के आधार पर कार्गो टीम ने उस डिब्बे को जब खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गये। डिब्बे में एक माह के बच्चे की लाश थी। टीम ने उस एजेंट को पकड़ लिया जो उस डिब्बे को एयरपोर्ट पर कोरियर करने आया था। प्राइवेटं कोरियर कंपनी का एजेंट का नाम शिवबरन है, जिससे सीआईएसएफ पूछताछ कर रही है। लेकिन उसे उस लाश के बारे में कोई जानकारी नहीं है। चौकी प्रभारी ने बताया कि कोरियर लखनऊ से मुंबई किया गया है। इंडिगो की फ्लाइट 6ई2238 से इसकी बुकिंग थी।
नवजात का शव स्केनिंग मशीन में डिटेक्ट हुआ
लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो स्टाफ रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक प्राइवेट कम्पनी का कोरियर एजेन्ट कार्गो के जरिये सामान बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ द्वारा जब उसके द्वारा बुक कराये गये सामान की स्केनिंग की जाने लगी तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर एक नवजात का शव स्केनिंग मशीन में डिटेक्ट हुआ। कार्गो कर्मचारियों द्वारा पैकेट खोले जाने पर उसमें लगभग 1 महीने के बच्चे का शव मिला। यह देख कार्गो कर्मचारियों को होश उड़ गये।
एयरपोर्ट कार्गो परिसर में नवजात का शव मिला
आनन फानन इसकी सूचना सीआईएसएफ को देने के साथ ही पुलिस को भी दी गयी। फिलहाल कोरियर कम्पनी का कर्मचारी उक्त डिब्बे तथा शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में नवजात का शव मिला है इसके बारे में कोरियर कराने आये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही हैं। फिलहाल किसी व्यक्ति द्वारा नवजात के शव को परीक्षण कराने के लिए बाम्बे भेजने की बात सामने आ रही है लेकिन इसके सम्बन्ध में हवाई मार्ग से जाने वाले कोई कागजात कोरियर एजेन्ट नहीं दिखा पाया है फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है।