एसएमयूपीन्यूज,ब्यूरो। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 के 14वें दौर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। गुकेश ने अंतिम राउंड जीतकर 7.5 अंक हासिल कर खिताब अपने नाम किया, जबकि लिरेन के 6.5 अंक रहे। लिरेन को हराने के बाद गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं, उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

भारतीय ग्रैंड मास्टर चैंपियनशिप की शुरुआत में पीछे थे, क्योंकि उन्हें शुरुआती राउंड में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, गुकेश ने तीसरे राउंड में वापसी करते हुए फाइनल में बराबरी हासिल की। गुकेश ने 11वें राउंड में बढ़त हासिल की थी, लेकिन इसके बाद डिंग ने बेहतरीन पलटवार किया और 12वां राउंड जीतकर मैच बराबर कर लिया, 13वां राउंड ड्रा रहा और इसके बाद गुकेश ने 14वां और अंतिम राउंड जीतकर मैच खिताब अपने नाम किया।गुकेश ने इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।

विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बने गुकेश

इसके अलावा विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। विश्वनाथन आनंद 2000-2002, 2007-2013 तक विश्व चैंपियन रहे थे

वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमका भारतीय गौरव : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व चेस चैंपियनशिप में इतिहास रचने वाले डी गुकेश को बधाई दी। योगी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमका भारतीय गौरव । डी गुकेश ने अब तक के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन के रूप में इतिहास रच दिया है । उनका समर्पण और प्रतिभा राष्ट्र की युवा प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी। उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं । गौरतलब है कि गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *