संजीव सिंह बलिया।बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ब्लॉक चिलकहर के परिषदीय बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता चिलकहर विकास क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरिया कला के खेल मैदान पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, राष्ट्रगान और मार्च पास्ट के साथ हुआ।
प्रतियोगिताएं बच्चों में विकसित करती है खेल की भावना

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि शिवम पाण्डेय डायट प्राचार्य ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता आदि सद्गुणों का विकास होता है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागताकांक्षी हिमांशु कुमार सिंह(BEO) तथा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अरुणेंद्र सिंह थे । कार्यक्रम में BEO हिमांशु सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किये तत्पश्चात BEO ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ उनमें शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूती प्रदान करती है।
मानसिक एवं नैसर्गिक विकास के लिए खेल अत्यंत जरूरी
नियमित व्यायाम, पीटी और खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को निरोग बनाने में सहायक होती है।बच्चों में खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक एवं नैसर्गिक विकास के लिए अत्यंत जरूरी । खेल प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा में निखार लाती है। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा सभी विजेता एवं उपविजेता बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।प्राथमिक व जूनियर स्तर के बच्चे 100 मीटर,200मीटर,400 मीटर दौड़,कबड्डी,खो खो,योगा आदि खेलो में प्रतिभाग किए। कार्यक्रम में आए हुए समस्त अभिभावक, शिक्षक/शिक्षिकाएँ, अनुदेशक,शिक्षा मित्र, कार्मिक एवम् बच्चों को BEO ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश सिंह ने किया।
कार्यक्रम में इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्यक्रम में बलवंत सिंह , अरुण कुमार पाण्डेय(अध्यक्ष)सत्यजीत सिंह(मंत्री) प्राoशिoसंघ, अभिषेक सिंह(अध्यक्ष) अनिल सिंह(मंत्री) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संघ,अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष विशिष्ट BTC,महिला शिक्षक संघ की पूर्व जिला अध्यक्ष रंजना पाण्डेय जी, प्रियंका सिंह, शिवजनम यादव,दीनबंधु सिंह,संजय सिंह,मनोज त्रिपाठी,बंगाली सिंह, दिग्विजय सिंह, राममुनेश्वर ,रमेश सिंह,विनोद सिंह,अरुण सिंह,विजय प्रताप सिंह,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए।